रितिका तिवारी / भोपाल. राजधानी भोपाल में लगातार विद्युत वितरण कंपनीमेनटेंनेंस का काम कर रही है. राजधानी इसके लिए अलग अलग जगहों पर बिजली कटौती की जा रही है. शिफ्ट के हिसाब से ये कटौती निर्धारित की गई है. भोपाल के कई इलाकों में आज यानी की दिनांक 11 अक्टूबर, बुधवार को बिजली नहीं रहेगी. ये कटौती कुल 4 शिफ्ट में की जा रही है. जिसमे 2 से 6 घंटो तक इन जगहों पर बिजली नही रहेगी. ऐसे में लोगों को सूचित किया जा रहा है कि बिजली से जुड़े जरूरी काम वो समय से निपटा ले, ताकि उन्हें परेशानी न हो.
पुराने भोपाल के कुछ इलाकों में आज बिजली नही रहने वाली है. भोपाल शहर के इतवारा, बुधवार, सेंट्रल लाइब्रेरी, आजाद मार्केट, सलैया, सैर सपाटा, मंगलवारा, छावनी रोड, जुमेराती रोड, चौक बाजार समेत कई इलाकों की बिजली गुल रहेगी. ये कटौती अलग अलग शिफ्ट में की जाएगी. जिससे लोगों को ज्यादा समस्या न हो.
इन शिफ्ट में होगी कटौती
1. गणपति एनक्लेव, शिरडीपुरम, भूमिका रेजीडेंसी, सिग्नेचर क्राउन, मानसरोवर स्कूल, फाइन एनक्लेव, सागर कुंज, बीमाकुंज, बंजारी सेक्टर ए, क्वालिटी होम्स और आस पास के एरिये में बिजली सुबह 9 से 2 बजे तक नही रहेगी.
2. इतवारा, मंगलवारा, सोमवारा, सेंट्रल लाइब्रेरी, आजाद मार्केट, जुमेराती गेट, पीर गेट, छावनी रोड, चौक बाजार, अरविंद विहार, बाघ मुगलिया, प्रभातम हाइट्स , लहरपुर, अभिरुचि कॉलोनी, पद्मनव नगर और इनके आस पास के इलाकों में सुबह 9 बजे से ले कर दोपहर के 3 बजे तक बिजली नहीं रहेगी.
3. इसके साथ ही जोगीपुरा, अहिर मोहल्ला, कोलीपुरा, गल्ला मंडी, हम्माल कॉलोनी, नीम रोड, सीआई कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, जिंसी चौराहा, सैर सपाटा और आस पास के इलाकों में सुबह 10 बजे से ले कर शाम के 4 बजे तक बिजली नही रहेगी.
4. आखिरी शिफ्ट में मिसरोद फेज 1, डी आई सेक्टर, सलैया, और इसके आस पास की जगहों की बिजली 2 घंटे के लिए शाम 4 से 6 बजे तक कटी रहेगी.
.
Tags: Bhopal, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 09:32 IST