भोपाल के इन 20 इलाकों में आज नहीं रहेगी बिजली, निपटा लें सारे जरूरी काम

रितिका तिवारी/ भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुछ दिनों से बिजली के मेंटेनेंस का काम चल रहा है. इस कारण कई जगहों में अलग अलग शिफ्ट के अनुसार बिजली की कटौती की जा रही है. मंगलवार यानी दिनांक 02 जनवरी को भी कई इलाकों की बिजली काटी जायेगी. इनमें बसंत कुंज, बरेई, भेल नगर, नई बस्ती, मीरपुर सहित 20 जगहों की बिजली काटी जा रही है.

ये कटौती कुल 3 शिफ्ट में 3 से 6 घंटों के लिए की जाएगी. इसकी वजह से इन इलाकों के लोगों को पहले से ही सूचित किया जाता है कि वो बिजली से जुड़े अपने सारे काम पूरे कर लें, ताकि कटौती के समय उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.

इन इलाकों में काटी जा रही है बिजली की सप्लाई
भोपाल में चल रहे बिजली मिनटेनेंस के काम के कारण पिछले कुछ समय से अलग अलग शिफ्ट में कुछ घंटों के लिए बिजली की कटौती की जा रही है. मंगलवार यानी की 02 जनवरी को भी भोपाल में बिजली काटी जायेगी. ये कटौती 3 शिफ्ट में की जायेगी. जिसमें 3 से 6 घंटों के लिए बिजली काटी जायेगी. इन दियें गए जगहों की समय अनुसार बिजली काटी जायेगी.

– सुबह के 10 बजे से लेकर दोपहर के 1 बजे तक बैरागढ़ गांव, आदर्श नगर, नई बस्ती, मीरपुर और आस पास के इलाकों में बिजली की कटौती की जाएगी.

– सुबह के 10 बजे से लेकर दोपहर के 3 बजे तक मक्सी, बरई, छान, अमझारा खुर्द, बाबडिया खुर्द, झगडिया खुर्द, आकृति इको सिटी, रापड़िया, बागली और आस पास के इलाके में बिजली नहीं रहेगी.

– सुबह के 10 बजे से लेकर दोपहर के 4 बजे तक रजत नगर, प्रकाश नगर, विवेकानंद कॉलोनी, भेल नगर, वसंत कुंज और आस पास के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी.

इन इलाकों में रह रहे लोगों को सूचित किया जाता है कि बिजली से जुड़े सभी काम 10 बजे से पहले पूरे कर लें. ताकि कटौती के समय परेशानी न हो. ये कटौती दिन के समय में ही की जा रही है.

Tags: Bhopal news, Electricity, Latest hindi news, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *