भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार हो रही बिजली कटौती से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के मौसम में बिजली जाना आम बात है, लेकिन बारिश नहीं होने की स्थिति में उमस और गर्मी लोगों को खासा परेशान करती है. हालांकि बिजली विभाग ने लोगों को जरूरत के सारे काम समय रहते करने का सुझाव दिया है, जिससे उन्हें बिजली संबंधित कार्यों में किसी तरह की बाधा न आ सके.
राजधानी भोपाल के 20 से अधिक इलाकों में बिजली कंपंनी के मेंटनेंस कार्य के चलते आज 3 से 5 घंटे तक बिजली की सप्लाई नहीं हो सकेगी. बिजली कंपनी ने मेंटनेंस का हवाला देते हुए जरूरी कार्य पहले ही करने की बात कही है. इसमें राजधानी के कमला नगर, कोटरा सुल्तानाबाद, विद्यानगर, हिनोतिया, चांदबड़, सौभाग्य नगर, ईशान गार्डन कॉलोनी समेत कई इलाके शामिल है.
इन इलाकों में 5 घंटे कटौती
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक भोपाल के पतंजलि कॉलोनी, सागर रॉयल, सुरेंद्र लैंड मार्क, चिनार फॉरच्यून, राजेंद्र नगर, दुर्गानगर, चांदबड़, हिनोतिया, पलकमति, कोटरा एलआईजी, एचआईजी, इंडस टाउन, हरि गंगा, राधापुरम् एवं आसपास के इलाकों में बिजली की सप्लाई नहीं होगी. इसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
इन क्षेत्रों में 3 घंटे बिजली कटौती
दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक ईशान गार्डन कॉलोनी, गुंजनगर, कमला नगर, नेहरू नगर, कोटरा सुल्तानाबाद, सौभाग्य नगर, विद्यानगर, सी-डी सेक्टर, भारत पेट्रोलियाम कॉलोनी, गोंदरमऊ और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई नही होगी. मेंटनेंस कार्य के चलते शाम तक यह स्थिति बनी रहेगी.
बारिश से तापमान में कमी
हालांकि पिछले कुछ दिनों से बारिश के चलते राजधानी भोपाल में मौसम सुहाना बना हुआ है. भोपाल के अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई है. साथ ही रिमझिम बारिश का दौर भी जारी है. शहर के अलग-अलग इलाकों में तेज और धीमी बारिश देखने को मिल रही है.
.
Tags: Bhopal news, Mp news, Power Crisis
FIRST PUBLISHED : September 08, 2023, 08:46 IST