भोपाल के अलावा प्रदेश के इस शहर को भी कहा जाता है सिटी ऑफ लेक्स, जानिए क्या है वजह

आशुतोष तिवारी/ रीवा: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को हम सभी city of lakes के नाम से जानते है. भोपाल में कुल सात तालाब हैं, जिनमें पांच ऐतिहासिक तालाब हैं और सभी के बनने की कहानी भी काफी रोचक है. ठीक इसी तरह से मध्यप्रदेश के रीवा शहर को भी तालाबों की नगरी कहा जा सकता है. मध्यप्रदेश के रीवा जिले में कई ऐतिहासिक और विशाल तालाब है. दूर दराज से लोग इन तालाबों को देखने के लिए आते हैं.

इन सभी तालाबों के बनने की रोचक कहानी है. गोविंदगढ़ तालाब, रानीतालाब चिरहुला मंदिर स्थित ऐतिहासिक तालाब के बाद रतहरा के तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है. 10 एकड़ में फैले इस तालाब को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. पुनर्घनत्वीकरण योजना के अंतर्गत रतहरा स्थित तालाब को बेहद खूबसूरत बनाया गया है. यहां पर कई सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए है.

रीवा के महत्वपूर्ण तालाब
रीवा में सबसे बड़ा तालाब गोविंदगढ़ का तालाब है. सागर जैसे दिखने वाले इस तालाब की खूबसूरती देखने लायक है. 850 एकड़ के एरिया में ये तालाब फैला हुआ है. इस जगह को पर्यटकों और कपल्स के द्वारा खूब पसंद किया जाता है.रानीतालाब जिले का दूसरा ऐसा तालाब है जिसे पर्यटकों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है. तालाब के बीचो-बीच भगवान शिव का विशाल मंदिर है. यह शहर का एक ऐतिहासिक झील है.यह तालाब 15 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है. रीवा का यह स्थान कपल्स की फेवरेट जगह है.

सैर सपाटा के लिए ये तालाब बेहतरीन जगह
रानीतालाब के बाद रीवा जिला के ऐतिहासिक चिराहुला मंदिर के बगल में भी 5 एकड़ से बड़े क्षेत्रफल में एक सुंदर सा तालाब तालाब है. खूबसूरती की दृष्टि से यह तालाब भी लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है. सुबह-सुबह शहर के लोग सैर सपाटा करने यहां पहुंचते है. इसके अलावा चिरहुला मंदिर के श्रद्धालु और पर्यटक भी यहां भारी संख्या में पहुंचते हैं. इसके अलावा रतहरा में काफी बड़ा तलाब बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है. यह तालाब रीवा के प्राचीन तालाबों में से एक है. लेकिन मध्यप्रदेश सरकार के पुनर्घनत्वीकरण योजना के अंतर्गत इस तालाब को और भी खूबसूरत बना दिया गया है.स्थानीय देव पांडे बताते हैं कि वह रोजाना इस तालाब में सैरसपाटा के लिए सुबह शाम आते हैं. काफी दूर-दूर से लोग इस तालाब को देखने के लिए आते हैं. जल्द ही इस तालाब में चल रहा विकास कार्य पूरा हो जाएगा.इसके बाद इस तालाब की खूबसूरती और भी बढ़ जाएगी. इसके अलावा भी शहर में और भी कई खूबसूरत तालाब है जिनमें से मोराई और अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का तालाब भी शामिल है.

Tags: Local18, Madhya pradesh news, Rewa News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *