नर्मदापुरम. भोपाल-इटारसी के बीच पश्चिम मध्य रेलवे की महत्वाकांक्षी परियोजना पूरी हो गई है. इसके तहत बुदनी बरखेड़ा घाट सेक्शन पर 9 दिसंबर को थर्ड लाइन पर ट्रेन का सेफ्टी ट्रायल हुआ. इस ट्रायल में बुदनी से बरखेड़ा 26 किमी ट्रैक पर नवनिर्मित 7 टनल से होकर ट्रेन को करीब 95 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से चलाया गया. ट्रेन का ये ट्रायल कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी सेंट्रल सर्किल मनोज अरोरा ने लिया. निरीक्षण के दौरान चीफ सेफ्टी कमिश्नर अरोरा ने सुरक्षा से जुड़े संसाधनों, उपकरण, तथा सिग्नलिंग आदि का निरीक्षण किया. ट्रायल सफल होने पर इस सेक्शन में 75 किमी प्रति घंटे की गति से गाड़ी चलाने की अनुमति दी गई.
इस अवसर पर भोपाल रेल डिवीजन के डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. बुदनी बरखेड़ा सेक्शन में 13 प्रमुख पुल, 49 पुलिया एवं 7 सुरंगों का निर्माण किया गया है. यह ट्रेक रातापानी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में होने के कारण निर्माण में वाइल्ड लाइफ बोर्ड की शर्तों के अनुसार बनाया गया है. पश्चिम-मध्य रेलवे का भोपाल-इटारसी मार्ग भारतीय रेलवे का एक महत्वपूर्ण और व्यस्त खंड है. यह मध्य भारत में पड़ता है और भारी मात्रा में यात्री और माल यातायात करता है. यह उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम ट्रंक मार्गों पर कार्य करता है. इस तीसरी रेल लाइन के चालू हो जाने से गाड़ियों की गति बढ़ने के साथ ही क्षेत्र की प्रगति में भी मदद मिलेगी.
इस इलाके को बड़ा फायदा होगा- कमिश्नर अरोरा
कमिश्नर अरोरा ने बताया कि जो नई लाइन है, वह डाउन लाइन बन जाएगी. यहां एक अप लाइन रहेगी. इसके अलावा एक ऐसी लाइन रहेगी, जिस पर दोनों तरफ से ट्रैफिक आ-जा सके. पश्चिम मध्य रेलवे ने इस योजना से ज्यादा गाड़ियां चलाने की मांग को पूरा किया है. नई रेल लाइन खुलने से बड़ा फायदा मिलेगा.
.
Tags: Indian Railways, Irctc, Mp news
FIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 08:29 IST