भोपाल आ रहीं ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’ फेम सिंगर स्वाति मिश्रा

विनय अग्रिहोत्री/भोपाल. दुनिया में शायद ही कोई राम भक्त होगा, जिसने ‘राम आएंगे तो, अंगना सजाऊंगी’ इस भजन को नहीं सुना ही होगा. इस भजन को गाने वाली स्वाति मिश्रा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में विश्व प्रसिद्ध लोकरंग उत्सव 30 जनवरी को रविंद्र भावन ‘पीर पराई जाने रे’ इस भजन को गाने वाली हैं.

‘मेरे घर राम आएं हैं’ भजन गाकर चर्चा में आई गायिका स्वाति मिश्रा भोपाल आ रही हैं. वे लोकरंग उत्सव की खास मेहमान होंगी और इस राष्ट्रीय मंच पर अपनी गायिकी से समां बांधेंगी. आपको बता दें कि ये स्वाति मिश्रा वहीं हैं जिनके भजन राम आएंगे सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इनके मुरीद हो गए और माेदी ने ट्वीट कर मधुर आवाज में राम भजन गाने पर बधाई दी थी. हालांकि बिहार की रहने वाली और मुंबई में संगीत की शिक्षा लेने वाली स्वाति मिश्रा भोजपुरी की मशहूर गायिका हैं.

हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर भजन का लिंक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है’. स्वाति ने इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी की तरफ से साझा किए लिंक का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा कि आज तो उनके ऊपर रामजी की कृपा बरस गई है. स्वाति ने करीब 2 महीने पहले यूट्यूब चैनल पर यह भजन पोस्ट किया था. अब तक वहां इसे करीब 4.3 करोड़ लोग देख चुके हैं. वह तबला व कीबोर्ड बजाने में भी माहिर हैं. स्वाति फिलहाल मुंबई में रहती हैं.

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर होता है लोकरंग का समापन
आपको बता दें कि हर साल आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय लोकरंग समारोह में 30 जनवरी कार्यक्रम राष्ट्रपिता महात्मागांधी की पुण्यतिथि पर यह शाम गांधी को ही समर्पित होती है. इसलिए ये शाम भजन, सूफी गायन, कव्वाली के सुरों से सजती है. कभी राग गीतों और तबलों की थाप पर थिरकती नजर आती है. लेकिन इस शाम की शुरुआत महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्वाति मिश्रा पसंदीदा भजन ‘पीर पराई जाने रे’ की जाएगी.

Tags: Bhopal news, Latest hindi news, Local18, Lord Ram, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *