रिपोर्ट – रितिका तिवारी
भोपाल. राजधानी भोपाल में पिछले कुछ समय से बिजली मेंटेनेंस का काम चल रहा है. जिसके कारण हर रोज अलग-अलग क्षेत्रों की बिजली कुछ समय के लिए काटी जा रही है. ये कटौती अलग-अलग शिफ्ट में की जा रही है. शुक्रवार यानी की 12 जनवरी को भी कई इलाकों की बिजली 4 से 6 घंटों के लिए काटी जा रही है. ये कटौती मुख्य रूप से शाहपुरा, नेहरू नगर, अशोका सोसायटी, खेजड़ा समेत कई आसपास के क्षेत्रों की हो रही है. ये कटौती सुबह के 10 बजे से होगी. कटौती कुल 3 शिफ्ट में की जाएगी. बिजली नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी भी हो सकती है. इसलिए इन इलाकों के लोगों को सूचित किया जा रहा है कि सुबह के 10 बजे के पहले ही अपने सारे जरूरी काम निपटा लें, ताकि कटौती के समय किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.
4 से 6 घंटों के लिए नहीं रहेगी बिजली
- सुबह 10 बजे से दोपहर के 3 बजे तक अशोका सोसायटी, विवेक अपार्टमेंट, शक्ति नगर सेक्टर- 1, शाहपुरा और आस पास के रहवासी इलाकों की बिजली काटी जाएगी.
- सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ग्रीन वैली, खेजड़ा, नेहरू नगर, कोलूआ गांव, भानपुर, डीआरपी लाइन एवं आसपास के इलाकों में बिजली कटौती होगी.
- सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक हरी गंगा, इंडस टाउन, कृष्णापुरम, राधापुरम, सेवा सदन, शुभालय परिसर, अनुजा विलेज, नटराज एवं समस्त आस पास के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी.
- कटौती सुबह 10 बजे से की जाएगी. जो 4 से 6 घंटों के लिए शाम 4 बजे तक की जाएगी. इन इलाकों में रह रहे लोगों को बिजली विभाग की तरफ से सूचित किया जाता है कि बिजली से जुड़े सभी काम 10 बजे से पहले पूरे कर लें, ताकि कटौती के समय उन्हे किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.
.
Tags: Bhopal news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 12, 2024, 08:51 IST