भोजपुर में आज 6 घंटे नहीं रहेगी बिजली… निपटा लें तुरंत जरूरी काम

गौरव सिंह/भोजपुर. बिहार के आरा में विद्युत आपूर्ती कम प्राप्त होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रो की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी. इसकी सूचना बिजली विभाग के जेईई के द्वारा दिया गया. वर्तमान में आरा प्रमंडल को जरूरत से अपेक्षाकृत कम पावर प्राप्त हो रही है. जिस कारण आरा प्रमंडल के पांच प्रखंडों में जिनमें आरा ग्रामीण क्षेत्र, उदवंतनगर, संदेश, कोईलवर, एवं बड़हरा प्रखंड के सभी PSS से प्राप्त बिजली के अनुसार रोटेशन के आधार पर 11 KV फीडर से विद्युत आपूर्ति हो रही है. जिसके कारण फीडर टू फीडर बिजली आपूर्ति दी जाएगी. खपत के अनुसार विद्युत पूर्ति प्राप्त होते ही सुचारु विद्युत आपूर्ति मिलनी लगेगी.इस असुविधा के लिए बिजली विभाग खेद जताया है.

6 घंटे नहीं रहेगी बिजली
शहर के कई मोहल्ले में मंगलवार 5 दिसम्बर को से सात घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद रहेगी. 5 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. JE प्रभात कुमार ने बताया कि शहर के चंदवा क्षेत्र के कई मोहल्ले में एलटी जर्जर तार को केबुल से बदलने का कार्य किया जायेगा. साथ ही बिजली विभाग के द्वारा बताया जा रहा है कि जरूरत से ज्यादा आरा प्रमंडल को बिजली आपूर्ति कम मिल रही है.

इस क्षेत्र के सभी पोल व जर्जर तार की भी मरम्मती की जाएगी ताकि बिजली उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित कोई भी समस्या उत्पन्न न हो. बिजली उपभोक्ताओं से सूचना देकर अपील की गई है.बिजली से जुड़ा कार्य को समय से पहले निपटा लें. क्योंकि शहर के इन इलाकों में बिजली नहीं रहेगी.

उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए होने वाली परेशानी को लेकर खेद प्रकट करते हुए जेई ने कहा कि काम खत्म होने के साथ दूसरे ट्रांसफार्मर से आपूर्ति करा जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जाएगी.

इन क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी
चंदवा क्षेत्र के राम नगर, उमा नगर, हाउसिंग कॉलोनी, टीएम गली, चंदवा सूर्य मंदिर, चंदवा रिसोर्ट, लक्ष्मी नगर, चंदवा पूल और इत्यादि जगहों पर सात घंटा बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. बिजली आपूर्ति कम होने से कुछ दिनों तक समस्या बनी रहेगी.

वर्तमान में आरा प्रमंडल को जरूरत से ज्यादा कम पावर प्राप्त हो रही है. जिस कारण आरा प्रमंडल के पांच प्रखंडों में जिनमें आरा ग्रामीण क्षेत्र, उदवंतनगर, संदेश, कोईलवर, एवं बड़हरा प्रखंड के सभी PSS से प्राप्त बिजली के अनुसार रोटेशन के आधार पर 11 KV फीडर से विद्युत आपूर्ति हो रही है. जिसके कारण फीडर टू फीडर बिजली आपूर्ति दी जाएगी. खपत के अनुसार विद्युत पूर्ति प्राप्त होते ही सुचारु विद्युत आपूर्ति मिलनी लगेगी.इस असुविधा के लिए बिजली विभाग के द्वारा खेद जताया गया है.

Tags: Bhojpur news, Bihar News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *