भोजपुर जिले के पीरो नगर के वार्ड-16 स्थित भागलपुर मोहल्ला की रहने वाली है जेबा

गौरव सिंह/भोजपुर. बीपीएससी 67वीं बैच की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली पीरो की बेटी जेबा अर्सी एसडीएम बनेगी. जेबा ने 66वीं रैंक हासिल की है. जेबा के पिता होम ट्यूटर और मां अस्मत जहां तालिमी मरकज की शिक्षा सेवक हैं. बीपीएससी परीक्षा का रिजल्ट आते ही जेबा के घर में पर्व जैसा माहौल हो गया है. परिवार और रिश्तेदारों का घर आने का सिलसिसला शुरू हो गया. बधाई के देने के साथ लोग मिठाई खिलाने पहुंच रहे हैं. जेबा पीरो नगर के वार्ड-16 स्थित भागलपुर मोहल्ला निवासी मो. कुदुस की इकलौती बेटी हैं. जेबा अपने दो भाई-बहनों में बड़ी है. जेबा ने साल 2013 में पुष्पा उच्च विद्यालय पीरो से मैट्रिक और साल 2018 में महात्मा गांधी कॉलेज लहराबाद से स्नातक किया है.

बताया गया कि जेबा का चयन बीपीएससी की 66वीं बैच के लिए भी हुआ था. तब स्नातक डिग्री का मामला आड़े आ गया था. जेबा ने तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है. जेबा के अनुसार उसने कठिन मेहनत व अम्मी-अब्बू की प्रेरणा से यह मुकाम हासिल किया है. उसने पूर्व में मिली असफलता व कठिनाइयों से हार नहीं मानकर अंतत अपने लक्ष्य को हासिल किया है. जेबा ने बताया कि पहली बार में पीटी पास की, दूसरी बार में मेंस ही पास कर पाई. अब तीसरी बार में सफलता हासिल की है.

हज हाउस कोचिंग में की तैयारी
जेबा ने हिंदी भाषा और साहित्य सब्जेक्ट रखा था. वह बताती हैं कि घर से उसे बहुत सपोर्ट मिला है. ग्रामीण एरिया होने की वजह से मेटेरियल्स यहां डायरेक्ट उपलब्ध नहीं हो पाते हैं. इसके लिए पटना जाना पड़ता है. लेकिन अभी ऑनलाइन बुक्स स्टोर की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में भी आसानी से मिल जा रहा है. अब इंटरनेट आने की वजह से ज्यादा परेशानी नहीं होती है. जेबा ने बताया कि साल 2018 के बाद से उसने सेल्फ स्टडी करना शुरू कर दिया था. इसके बाद 2019 में हज हाउस पटना में पीटी की तैयारी की और फिर साल 2020 में दोबारा मेंस की तैयारी करने के लिए गई थी.

.

FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 12:57 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *