भोजपुरी स्टार खेसारी के आगमन को लेकर जोरों पर थी तैयारी, फिर हुआ कुछ ऐसा कि रद्द करना पड़ा कार्यक्रम

रूपांशु चौधरी/हजारीबाग.हजारीबाग के बरकट्ठा प्रखंड में गोरहर पंचायत स्तिथ सूर्यकुण्ड धाम में आगामी 10 जनवरी को सूर्यकुण्ड उत्सव सह सम्मान समारोह का आयोजन होने वाला था. जिसमें भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव आने वाले थे. लेकिन इस कार्यक्रम को अभी स्थगित कर दिया है. इस कार्यक्रम का आयोजन जिला ग्रामीण विकास समिती एनजीओ के द्वारा करवाया जा रहा था.

इस संबंध में जिला ग्राम विकास समिती एनजीओ के सचिव सुनिल कुमार बताते है कि 10 जनवरी को सूर्यकुण्ड धाम में पर्यटन के विकास के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था. जिसमें भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव के साथ साथ पदम श्री डॉक्टर मुकुंद नायक, सा रे गामा फेम शालिनी दूबे और झारखण्ड के कई स्थानीय कलाकर प्रस्तुति देने वाले थे. लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन के मना करने के कारण ये इस कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया है.

इस कारण से स्थगित हुआ कार्यक्रम
उन्होंने आगे बताया कि इस कार्यक्रम के लिए पूरी तैयारी कर ली गई थी. करीब 60000 लोगो के बैठने के लिए टेंट के समान आ गए. प्रचार प्रसार के लिए पूरे जिले भर में पोस्टर लगवाएं गए थे. लेकिन झारखण्ड के जेबीकेएसएस संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा कार्यक्रम को लेकर विरोध किया जा रहा था. जिस कारण से स्थानीय पुलिस प्रशासन ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए मना कर दिया. जिस कारण अभी कार्यक्रम को जिला प्रशासन के अगले आदेश तक स्थगित कर दिया.

उन्होंने आगे बताया कि सूर्यकुण्ड धाम में 14 जनवरी से 31 जनवरी तक मेला का आयोजन होने वाला है. समिति का प्रयास यह है मेले के पश्चात जल्द से जल्द कार्यक्रम को करवाया जाएं.

Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *