भैंस चराने वाले ने लिखा बोर्ड एग्जाम, पास-फेल होने की नहीं, इस बात की थी चिंता

एक समय था जब बिहार बोर्ड पूरे देश में बदनाम था. जब बिहार में बोर्ड के एग्जाम पैसों के बदौलत पास कर लिए जाते थे. एग्जाम सेंटर पर जमकर चीटिंग की जाती थी. वो एक दौर था. लेकिन आज के समय में बिहार में परीक्षा के पैटर्न में भारी बदलाव किया गया है. अब यहां चीटिंग करना काफी मुश्किल हो गया है. परीक्षा देने गए छात्रों के चेहरे पर डर का माहौल साफ़ नजर आता है. लेकिन कुछ स्टूडेंट्स सिर्फ मौज-मस्ती के लिए भी बोर्ड की परीक्षा देते नजर आये हैं.

सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक स्टूडेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये स्टूडेंट बिहार बोर्ड से बारहवीं दे रहा है. जब वो अपने सेंटर से बाहर निकला तो उससे बातचीत की गई. इसमें छात्र ने जो कहा, उसे सुनने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे. छात्र सेंटर से बाहर निकलकर चिंता में था. लेकिन उसे अपने पास या फेल होने की चिंता नहीं थी. छात्र ने बताया कि उसे अपने घर पर बंधे पछत्तर भैंसों की चिंता है.

भैंसों की थी टेंशन
छात्र ने बातचीत में बताया कि उसे परीक्षा के नतीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता. उसने तो यूं ही एग्जाम दे दिया है. उसे असली टेंशन अपने भैंसों की है. छात्र ने कहा कि वो जिस जाति का है, उसमें भैंस पालन ही पैसों का जरिया है. घर पर उसके बड़े से खटाल में कई भैंस हैं. ऐसे में उसे पैसों की कोई दिक्कत नहीं है. वो आराम से दूध बेचकर पैसे कमाएगा. जब छात्र से पूछा गया कि वो अपने पिता को एग्जाम के बारे में क्या कहेगा, तो छात्र ने कहा कि बाप ने इतने भैंस खरीद दिए हैं कि अब कोई टेंशन ही नहीं है.

लोगों को आई हंसी
छात्र का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. कई लोगों ने लिखा कि इसने तो भैंस भरोसे एग्जाम दे दिया. एक यूजर ने लिखा कि ऐसा सिर्फ बिहार में ही हो सकता है. कई लोगो ने इस शख्स को बिहार का अगला मुख्यमंत्री ही घोषित कर दिया. वहीं कई लोग इसके भैंसों की संख्या के आधार पर इसकी कमाई कैलकुलेट करने लगे.

Tags: Ajab Gajab, Bihar board, Khabre jara hatke, Weird news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *