भूल से भी घर में नहीं करें यह काम, वरना मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज, खाली…..

शुभम मरमट / उज्जैन. घर की साज सजावट मे इंसान कोई कसर नहीं छोड़ता है. आज-कल बाजार में घर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए बहुत सी वस्तुएं मिलती हैं और इन्हीं में से एक है फिश एक्वेरियम. आपको बता दें कि घर में रखा ये फिश एक्वेरियम सुंदरता को बढ़ाने के साथ-साथ वास्तु शास्त्र में भी अहम भूमिका निभाता है. आपको शायद सुनकर हैरानी होगी वास्तु के अनुसार इसे घर में रखने से आपका घर हमेशा सुख-समृद्धि से भरा रहेगा है. कई बार कुछ लोग जानते हुए भी वास्तु के नियमों को नहीं अपनाते हैं, जिस वजह से उन्हें न चाहते हुए भी अनचाही समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अगर आप भी इन समस्याओं से बचना चाहते हैं, तो इन वास्तु टिप्स को अवश्य अपनाएं. उज्जैन के ज्योतिषआचार्य रवि शुक्ला से जानिए किस दिशा में एक्वेरियम रखना चाहिए.

फिश एक्वेरियम को रखने की सही दिशा
यदि आप घर में भी फिश एक्वेरियम है. तो इसे वास्तु के अनुसार पूर्व, उत्तर या पूर्व उत्तर दिशा में रखें. ऐसी मान्यता है कि मछलियां जहां होती हैं वहां सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाता है. फिश एक्वेरियम को रखने से पहले दिशा का चयन अवश्य कर लें नहीं तो इसके लाभ के जगह आपको नुकसान हो सकता है. नुकसान शारीरिक, आर्थिक किसी भी तरह का हो सकता है.

मछली रखने से मिलते है शुभ परिणाम
मछली को जल की रानी से अलंकृत किया गया है. इसी के साथ वास्तु के नजरिए से भी इसे घर में पालना बेहद शुभ माना जाता है. जिस घर में लोग एक्वेरियम में मछलियां पालते हैं. उस घर में धन की कमी नहीं होती है. मछली पालने, उनकी सेवा करने और उनको दाना डालने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. क्योंकि भगवान विष्णु का पहला अवतार मत्स्य का ही था.

एक्वेरियम में मछलियों की संख्या कितनी होना चाहिए
फेंगशुई के अनुसार, यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में किसी भी तरह की समस्या ना हो और आपका जीवन खुशहाल तरीके से बीते तो इसके लिए एक्वेरियम में कम से कम 9 मछलियां रखें. इनमें से 8 मछलियां नारंगी और सुनहरी रंग की हों और एक काले रंग की मछली होना चाहिए.

कैसी मछलियां रखना होता है शुभ
– वास्तु शास्त्र के साथ-साथ फेंगशुई के अनुसार भी गोल्ड फिश सौभाग्य लाती है. आप इसे कई तरह के आकारों में पाल सकते हैं और घर में रख सकते हैं. शीतल जी के अनुसार ‘गोल्ड फिश घर का सौभाग्य बढ़ाने में बहुत मददगार होती है.

– सफेद या सुनहरे रंग की मछली सौभाग्य का प्रतिनिधित्व करती है. चूंकि ये रंग धातु तत्वों का प्रतीक हैं, इसलिए ऐसी मछली अक्सर समृद्धि से जुड़ी होती हैं.

बेडरूम में न रखें एक्वेरियम
एक्वेरियम को बेडरूम में रखने से बचना चाहिए. यह आपके दांपत्य जीवन पर नाकात्मक प्रभाव डालता है.

किचन में न रखें एक्वेरियम
एक्वेरियम को भूलकर भी किचन में नहीं रखना चाहिए. यह आपके जीवन में दुर्भाग्य का कारण बन सकता है.

Tags: Local18, Ujjain news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *