भूलकर भी न लगाएं मां लक्ष्मी की ऐसी प्रतिमा, हो जाएंगे बर्बाद, छा जाएगी कंगाली

दुर्गेश सिंह राजपूत / नर्मदापुरम. कहते है मां लक्ष्मी जिस भी व्यक्ति पर प्रसन्न हो जाती हैं, उसपर अपनी असीम कृपा बरसाती हैं. उसे किसी प्रकार से धन वैभव की कोई कमी नहीं रहती है. इसलिए हम लोग देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न प्रकार से उनकी पूजा अर्चना करते हैं. इसके साथ ही लोग अपने घरों में या अन्य जगहों पर भी माता की तस्वीर या प्रतिमा लगाते हैं.

ज्योतिषाचार्य पं पंकज पाठक के अनुसार माता मां लक्ष्मी धन की देवी हैं. इनकी कृपा से ही धरती पर धन एवं ऐश्वर्य है. हमारे घरों में मां लक्ष्मी की तस्वीर लगाना शुभ होता है. हालांकि इनकी तस्वीर लगाते समय कुछ बातों का हमे बहुत ध्यान रखना आवश्यक होता है, क्योंकि मां लक्ष्मी की कुछ ऐसी तस्वीरें होती हैं, जो हमें धनवान बनाती हैं. लेकिन कुछ तस्वीरें ऐसी भी होती हैं, जिन्हें घर में लगाना शुभ नहीं माना जाता है. जानिए हमारे घर मे किस तरह की माता माँ लक्ष्मी की तस्वीर लगाना शुभ होता है.

ऐसी तस्वीर होती है शुभ इन्हें घर पर लगायें
मां लक्ष्मी की सबसे शुभ तस्वीर, फोटो या मूर्ति वह होती है जिसमें, देवी माँ कमल के फूल पर विराजमान हों एवं सोने के सिक्के बरसा रही हों इसके साथ ही माता माँ लक्ष्मी या तो हाथी पर विराजमान हो या फिर माता बैठी हो और दोनों ओर से हाथी सोने के सिक्के बरसा रहे हों. इसके साथ ही घर के अंदर मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर शुभ मानी जाती है, जिसमें वे आशीर्वाद की मुद्रा में बैठी हुई हों. इस तरह की तस्वीर लगाने से माता हमेशा अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं.

माता लक्ष्मी चंचला मानी जाती हैं एवं कुबेर देव स्थाई संपत्ति के देवता हैं. ऐसे में घर में स्थाई धन के लिए माता लक्ष्मी के साथ कोषाध्यक्ष कुबेर की तस्वीर लगाएं. इससे मां लक्ष्मी आपके घर में वास करती हैं एवं कुबेर जी की कृपा से घर में स्थाई रूप से प्रचुर मात्रा में धन बना रहता है.

इस तरह न लगाये मां लक्ष्मी की तस्वीर
हम सभी जानते है कि उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन माना गया है, लेकिन कभी भी घर में मां लक्ष्मी की उल्लू के साथ या उल्लू की सवारी करते हुए तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. ऐसी मान्यता है कि जो लोग गलत कार्य करके धन कमाते हैं, उनसे नाराज होकर मां लक्ष्मी उल्लू के उपर सवार होकर जाती हैं, इसलिए उल्लू के साथ माता की तस्वीर अपने घर में न लगाएं. शास्त्रों के अनुसार जिस तस्वीर में मां लक्ष्मी खड़ी हुई नजर आएं उसे घर में रखना शुभ नहीं माना जाता है.

ऐसी मान्यता है कि इस तरह की तस्वीर का अर्थ होता है कि मां लक्ष्मी की कृपा भक्तों पर ज्यादा नहीं पड़ेगी एवं मां लक्ष्मी जल्द ही घर से चली जाएंगी. इसके साथ ही कभी भी मां लक्ष्मी की खंडित मूर्ति या तस्वीर घर में नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में गरीबी और समस्याएं आती हैं.

Tags: Dharma Aastha, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *