रायपुर. दिल्ली में हुई कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी और सीईसी की बैठक में शामिल होकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को रायपुर लौट आए. सूत्र बताते हैं कि उनका नाम राजनांदगांव से तय माना जा रहा है. तो वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज के बस्तर से चुनाव लड़ने को लेकर कशमकश की स्थिति है. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से 7 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है. पार्टी सिर्फ 4 सीटों पर नाम तय कर पाई है. अब 10 मार्च तक ही कांग्रेस अपनी लिस्ट जारी करेगी. इसमें छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर एक साथ नाम तय किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव, कोरबा, दुर्ग और जांजगीर सीट पर नाम पार्टी ने तय कर लिए हैं.
रायपुर में मीडिया से चर्चा के दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि नाम तय हो चुके हैं. कभी भी नामों की घोषणा की जा सकती है. राजनांदगांव से चुनाव लड़ने की चर्चा है उन्होंने कहा कि पार्टी जैसा आदेश देगी, जहां से आदेश देगी, मैं पार्टी का सिपाही हूं, पहले लड़ने से मना किया था, लेकिन यदि पार्टी चाहती है तो लडूंगा.
पूर्व मुख्यमंत्री ने लगाया आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सली घटनाएं बढ़ रही हैं. उसकी वजह से वसूली भी हो रही है. वसूली की गारंटी होगी अब. महिलाओं से भी वसूली हो रही है. फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं. गिरफ्तारियां भी हो रही है. पुराना दौर फिर शुरू हो गया है. आदिवासियों को डराने धमकाने की कार्रवाई हो रही है. बीजेपी के लोग और पुलिस प्रशासन अपने पुराने धर्रे में लौट रही है.

नक्सलियों द्वारा हुए भाजपा नेताओं की हत्या पर उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता कम से कम उनके परिवारों से मिलने जाएं. ऐसे में दौड़ दौड़ कर जाते थे. रोड ऐक्सिडेंट को नक्सली किलिंग बताते थे. तीन महीना नहीं बीता तीन घटनाएं हो चुकी है. लगातार हत्याएं हो रही है. मुख्यमंत्री और गृहमंत्री मौन बैठे हैं.
.
Tags: Bhupesh Baghel, Chhattisgarh news, Raipur news
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 16:21 IST