भिलाई के हाउसिंग बोर्ड में ED का छापा, डाइवर के घर मिला 5 करोड़ कैश

दुर्ग. छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में एक बार फिर ईडी की रेड हुई है. ईडी की टीम ने भिलाई के हाउसिंग बोर्ड के एक मकान में छापा मारा. गुरुवार देर शाम ईडी की टीम यहां पहुंची थी. जिस मकान में रेड करनी थी उस मकान में ताला लगा हुआ था. टीम ने पड़ोसी को गवाह बनाकर ताला तोड़ने की कार्रवाई की. उसके बाद जब घर की जांच की गई तो जहां-तहां पैसों के ढेर नजर आए. बताया जाता है कि टीम की जांच में बाथरूम, चांवल के बोर, पलंग जैसी जगहों पर पैसों के बंडल मिले. पैसों की अधिकता होने पर टीम को पैसों की गिनती के लिए बैंक से नोट गिनने वाली मशीन मंगवानी पड़ी.

बताया जाता है कि करीब 5 करोड़ की राशि टीम ने जब्त की है. यह राशि कहां से आई, इसका खुलासा टीम के द्वारा नहीं किया गया है.

ड्राइवर के घर पहुंची टीम

बताया जाता है कि जिस घर में ईडी की टीम ने दबिश दी थी उस मकान का मालिक असीम दास उर्फ बप्पा पेशे से डाइवर है. उसके पास इतनी बड़ी रकम कहां से आई यह जांच का विषय है. बताया जाता है कि बप्पा ऑनलाइन सट्टे के कारोबार से भी जुड़ा हुआ था.

ये भी पढ़ें: जल जीवन मिशन घोटाला: राजस्थान में ED का बड़ा एक्शन, IAS सुबोध अग्रवाल,  RAS और PHED अधिकारियों के ठिकानों पर छापा 

माना जा रहा है कि यह पैसे उस अवैध कारोबार से जुड़े हो सकते है जिसे विधानसभा चुनाव में खपाने की तैयारी रही होगी. ईडी की टीम ने यहां करीब 8 घंटे तक कार्रवाई की. उसके बाद टीम अपने साथ बैग में पैसों को भरकर ले गई है. फिलहाल जहां से कैश बरामद किया गया उस घर को सील कर दिया गया है. इतना ही नहीं ईडी ने घर के बाहर एक नोटिस भी लगाया है.

Tags: Bhilai News, Big raid, Chhattisgarh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *