2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सेंट्रल अमेरिकी देश होंडुरास में मंगलवार को एक बस पुल से टकराकर नदी में गिर गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। दर्जनों लोग घायल हैं। विदेशी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, बस में लगभग 60 लोग सवार थे। यह हादसा होंडुरास की राजधानी तेगूसिगाल्पा से लगभग 41 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे पर हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि 10 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। दो लोगों ने तेगूसिगाल्पा के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायलों को एम्बुलेंस और हेलिकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया गया है। होंडुरास की राष्ट्रपति शियोमारा कास्त्रो ने घटना को लेकर देश में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।
आज की अन्य प्रमुख खबरें…
अहमदाबाद से दुबई जा रही स्पाइसजेट फ्लाइट में मेडिकल इमरजेंसी, कराची में की गई लैंडिंग

अहमदाबाद से दुबई जा रही स्पाइसजेट की एक फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के कारण पाकिस्तान के कराची डायवर्ट करना पड़ा। स्पाइसजेट ने बताया कि स्पाइसजेट बोइंग 737 फ्लाइट एसजी-15 में एक पैसेंजर की तबीयत खराब हो गई, जिसके कारण एयरक्राफ्ट की कराची लैंड कराया गया।
इससे पहले 23 नवंबर को हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में एक पैसेंजर की तबीयत बिगड़ने पर पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग की गई थी। हालांकि, अस्पताल में पैसेंजर को मृत घोषित कर दिया गया था।
कश्मीर के जोजिला दर्रे पर एक वाहन खाई में गिरा; केरल के 4 टूरिस्ट की मौत, 2 घायल

कश्मीर के जोजिला दर्रे पर मंगलवार को एक वाहन खाई में गिर गया। इस हादसे में केरल के 4 टूरिस्ट की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए।