भास्कर अपडेट्स: राशन घोटाले को लेकर कोलकाता में कई जगहों पर ED की रेड

  • Hindi News
  • National
  • Breaking News Headlines Today, Pictures, Videos And More From Dainik Bhaskar

8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पश्चिम बंगाल के राशन घोटाले को लेकर इन्फोर्समेंट एजेंसी (ED) की टीम कोलकाता में कई जगहों पर रेड कर रही है। ED की टीम के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल भी है। फिलहाल सॉल्ट लेक, कायखाली, मिर्जा गालिब स्ट्रीट, हावड़ा और कुछ अन्य जगहों पर रेड जारी है। एजेंसी इस घोटाले में गिरफ्तार किए गए लोगों के करीबियों और कारोबारियों से पूछताछ कर रही है।

आज की अन्य प्रमुख खबरें…

हल्द्वानी हिंसा के मुख्य आरोपी को नुकसान की भरपाई का नोटिस; 2.44 करोड़ चुकाने होंगे

उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक को म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने 2.44 करोड़ रुपए चुकाने का नोटिस भेजा है। ये रकम हिंसा के दौरान सरकारी संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई के लिए है। उसे ये रकम चुकाने के लिए 15 फरवरी तक का समय दिया गया है।

न्यूयॉर्क में एक ट्रेन में फायरिंग; 1 की मौत, 5 घायल

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक सबवे ट्रेन में फायरिंग हुई। इसमें 1 की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हुए हैं। अमेरिकी समयानुसार सोमवार शाम एक ट्रेन के अंदर टीनएजर्स के दो गुटों के बीच लड़ाई हो गई। इसके बाद माउंट ईडन एवेन्यू स्टेशन पर कम से कम 10 गोलियां चलाई गईं।

फूड पॉइजनिंग से बीमार हुए आंध्र प्रदेश में एक स्कूल के 52 स्टूडेंट्स

आंध्र प्रदेश के डॉक्टर बीआर अंबेडकर कोनासीमा जिले के एक स्कूल के 52 स्टूडेंट्स सोमवार सुबह नाश्ते के बाद फूड पॉइजनिंग से बीमार हो गए। डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर हिमांशु शुक्ला ने बताया कि नाश्ते के बाद बच्चों को पेट दर्द हुआ और चक्कर आने लगे। उन्हें तत्काल सरकारी प्राइमरी हेल्थ सेंटर ले जाया गया। उन्होंने बताया कि 8 बच्चों को तेज बुखार और डिहाइड्रेशन के चलते रामचंद्रपुरम एरिया हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। डॉक्टर बीआर अंबेडकर गुरुकुलम स्कूल के हॉस्टल में 460 स्टूडेंट्स रहते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *