5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट 9 ने सांताक्रुज इलाके से एक शख्स को दो पिस्टल और 10 कारतूस के साथ गुरुवार (29 फरवरी) को गिरफ्तार किया है। मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट के अधिकारी दया नायक ने बताया कि उन्हें एक संदिग्ध के सांताक्रुज पुलिस स्टेशन एरिया में अवैध हथियारों के साथ आने की सूचना मिली थी। इसी के आधार पर सांताक्रुज के बस स्टॉप के पास सोमपुरी मार्केट में आरोपी को हिरासत में लिया गया। उसके पास से स्टेनलेस स्टील के दो देसी पिस्टल और 10 कारतूस जब्त किए। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3, 25 के साथ एमपी एक्ट की धारा 37(1)(ए), 135 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
श्रीनगर के जमालता इलाके में भीषण आग लगी, एक शख्स का शव मिला

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में नवा कदल के जमालता इलाके में गुरुवार (29 फरवरी) की रात भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं। फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि मौके से बशीर अहमद नाम के एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है।