भास्कर अपडेट्स: दिल्ली में नशे में धुत पुलिसवाले ने कार से ई-रिक्शा को टक्कर मारी, ड्राइवर की मौत

  • Hindi News
  • National
  • Breaking News LIVE Updates; Hemant Soren ED Case | Delhi Mumbai Pune News

23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली के मायापुरी इलाके में नशे में धुत्त पुलिसवाले ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इसमें ई-रिक्शा के चालक की मौत हो गई। चालक की पहचान अमित झा (42) के रूप में हुई है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने शनिवार (30 दिसंबर) को बताया कि पुलिस अधिकारी मुकेश कुमार (45) के खिलाफ IPC की धारा 279, 337 और 304 ए के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में हैंड ग्लव्स फैक्ट्री में आग, 6 की मौत

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में वालुज MIDC में शनिवार देर रात एक हैंड ग्लव्स बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई। फायर ब्रिगेड के अधिकारी मोहन मुंगसे ने कहा- हमें रात में 2:15 बजे फोन पर सूचना मिली। जब हम मौके पर पहुंचे, तो पूरी फैक्ट्री में आग लगी हुई थी। स्थानीय लोगों ने हमें बताया कि छह लोग अंदर फंसे हुए थे। हमने सभी के शव बरामद कर लिए हैं। आग बुझाने का काम जारी है।

पंजाब के तरन-तारन में पाकिस्तानी ड्रोन और हेरोइन जब्त

पंजाब के तरन-तारन में BSF और पुलिस ने शनिवार शाम को पाकिस्तान से भारतीय सीमा में आया ड्रोन जब्त किया। इस ड्रोन के साथ हेरोइन का पैकेट था। जिसका वजन 523 ग्राम था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *