भास्कर अपडेट्स: छत्तीसगढ़ के मंत्री गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर हमला, बदमाशों ने कार पर पत्थर फेंके

6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

छत्तीसगढ़ के मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर बुधवार देर रात बेमेतरा में हमला किया गया। बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके। इस हमले में मंत्री को कोई चोट नहीं आई है। हालांकि उनकी गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

नोएडा में एक प्राइवेट ऑफिस में लगी आग, दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची

नोएडा के सेक्टर 2 में एक प्राइवेट ऑफिस में बुधवार देर रात आग लग गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है।

नोएडा के CFO प्रदीप कुमार ने बताया कि फायर सर्विस यूनिट को रात 11:17 बजे आग लगने की जानकारी मिली थी। इसके बाद हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और 10-15 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया।

ओडिशा में गाय से टकराई पैसेंजर ट्रेन, पटरी से उतरे 4 पहिए; कोई घायल नहीं

ओडिशा के संबलपुर जिले में बुधवार शाम को गाय से टकराने के बाद एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई। इस हादसे में ट्रेन के 4 पहिए ट्रेक से नीचे उतर गए। गनीमत की बात रही कि इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

जयपुर से दिल्ली जा रही स्लीपर बस में गुरुग्राम में आग लगी, दो की मौत; 12 लोग झुलसे

​​​​​राजस्थान के जयपुर से दिल्ली आ रही डबल डेकर बस में बुधवार रात को गुरुग्राम में आग लग गई। हादसे में 2 लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि 12 लोग झुलस गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना गुरुग्राम में सिग्नेचर टावर फ्लाईओवर पर हुई। झुलसे हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *