7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम ने अबू धाबी से लौटी एक महिला पैसेंजर से 49 लाख का सोना जब्त किया है। महिला ने सैनिटरी नैपकिन में सोने का पेस्ट छिपा रखा था। कस्टम के अधिकारियों ने कहा कि महिला पैसेंजर की प्रोफाइलिंग के आधार पर, कस्टम की टीम ने उसकी गहन जांच की। इस दौरान उसके सैनिटरी नैपकिन से 24 कैरेट का 763.360 ग्राम सोना मिला। जब्त किए गए सोने की कीमत करीब 49 लाख 7 हजार 641 रुपए होने का अनुमान है।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
बीकानेर में 25 मोर सहित करीब 50 पक्षी की मौत, वन विभाग और वेटरनरी डॉक्टर्स की टीम पहुंची

बीकानेर के माणकासर गांव में राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित करीब पचास पक्षी मृत मिले हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग और वेटरनरी डॉक्टर्स की टीम मौके पर पहुंच गई है। अभी तक 25 मोर, 6 तीतर, 4 कबूतर, एक दर्जन चिड़िया. 6 कौए मरे मिले। धीरे धीरे मृत मोर की संख्या पच्चीस के आसपास पहुंच गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार मौत का कारण कुछ जहरीला पदार्थ खा लेना माना जा रहा है। हालांकि वन विभाग या वेटरनरी डॉक्टर्स ने अधिकृत तौर पर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है। पढ़ें पूरी खबर…