सीहोर. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार शाम शाहगंज पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. यहां भी लाडली बहने उनसे गले लिपटकर रोती दिखी. मामा शिवराज ने उन्हें ढाढस बंधाया, लेकिन निराश मन से कहा कि मुख्यमंत्री के पद तो आ जा सकते हैं, लेकिन मामा और भाई का पद कभी कोई नहीं छीन सकता है. उन्होंने कहा कि राजतिलक होते-होते बनवास हो जाना भी कोई बड़ा उद्देश्य होगा. यह कहकर शिवराज ने अपने मन के भीतर की पीड़ा उजाकर की. साथ ही शिवराज सिंह ने केंद्र की ओर साफ इशारा करते हुए कह दिया कि मामा आपके बीच ही रहेगा.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कभी-कभी व्यक्ति ‘राजतिलक’ की प्रतीक्षा करते-करते वनवास में चला जाता है. बता दें कि नवंबर 2023 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा की भारी जीत के बाद पार्टी ने शिवराज सिंह चौहान की जगह मोहन यादव को मुख्यमंत्री चुना. शिवराज 4 बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. मंगलवार शाम उन्होंने शाहगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भावुक हो गए और कहा कि वह लोगों खासकर अपनी बहनों के बीच बने रहेंगे.
मामा शिवराज को देख भावुक हो गईं बहनें
इस दौरान दर्शकों में बैठीं कुछ महिलाओं ने कहा, ‘भैया हमें अकेला छोड़कर कहीं मत जाओ’. इस पर शिवराज ने कहा, ‘मैं कहीं नहीं जाऊंगा. मैं यहीं जिऊंगा और यहीं मरूंगा.’ उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार द्वारा शुरू किए गए सभी कार्यों को वर्तमान सरकार पूरा करेगी, जिनमें लाडली बहना योजना, लाडली बहना योजना के लाभार्थियों के लिए आवास योजना, प्रत्येक परिवार में एक नौकरी की योजना और किसानों से किए गए वादे शामिल हैं.
पूर्व सीएम शिवराज ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘नई सरकार इन सभी कार्यों को आगे बढ़ाएगी. कहीं न कहीं कोई बड़ा उद्देश्य होगा, कभी-कभी जब तक ‘राजतिलक’ का समय आता है, व्यक्ति वनवास में भी चला जाता है, लेकिन यह सब, किसी न किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए होता है’
.
Tags: CM Shivraj Singh Chauhan, Mp news, Sehore news
FIRST PUBLISHED : January 3, 2024, 15:44 IST