भारी पड़ा ‘सिगरेट का शौक’, भरे बाजार हुई गिरफ्तारी, अब 2 साल की हो सकती है कैद

Delhi Police. यदि आप भी सिगरेट के शौकीन हैं तो सिगरेट का पैकेट खरीदने से पहले उसे बड़े ध्यान से चेक कर लीजिए. कहीं ऐसा ना हो आपकी पसंदीदा सिगरेट का शौक आपके लिए जेल जाने की वजह बन जाए. जेल भी दो चार दिन की नहीं, बल्कि पूरी दो साल की. और बात, सिर्फ दो साल की जेल पर खत्म नहीं होती है, बल्कि आरोपी को एक लाख रुपए का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. 

बीते दिनों दिल्ली की नया बांस इलाके से एक ऐसा ही मामला आया है, जिसमें एक खास तरह की सिगरेट के साथ एक शख्‍स को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किए गए शख्‍स की पहचान फ्राश खाना की नवाब साहिब गली में रहने वाले आमिर के रूप में की गई है. तलाशी के दौरान आमिर की के कब्‍जे से बरामद सिरेगट के डिब्‍बे पर ‘पेरिस स्‍पेशल फिल्‍टर सिगरेट’ प्रिंट था.  

दरअसल, यह पूरा मामला बाजार में बिकने वाली उन सिगरेट से जुड़ा हुआ है, जिनके पैकेट्स पर जिस पर सरकार द्वारा अनिवार्य की गई वैधानिक चेतावनी नहीं छपी हुई है. इस तरह की ज्यादातर सिगरेट्स विदेशों से तस्करी के जरिए भारत लाई जाती हैं. इन सिगरेट्स को गैर कानूनी तरीके से भीड़भाड़ वाले बाजारों में बेचा जाता है. इसके बाद, ये सिगरेट्स शहर दर शहर सिगरेट की दुकानों पर पहुंच कर बिकना शुरू हो जाती हैं.

यह भी पढ़ें: 20 रुपए की फोटो ने फेरा अरमानों पर पानी, कबाड़ा हुई सैकडों नौजवानों की जिंदगी, जानें क्‍या है पूरा मामला

क्राइम ब्रांच के अनुसार, आरोपी आमिर के कब्‍जे से बरामद सिगरेट को गैर कानूनी तरीके से भारत लगाकर बेचने की कोशिश की जा रही थी. आरोपी आमिर के कब्‍जे से विदेशी सिगरेट के कुल 380 पैकेट्स बरामद किए गए हैं, जिसमें करीब 7600 सिगरेट स्टिक्‍स थीं. जब्‍त किए गए किसी भी‍ सिगरेट के पैकेट पर अनिवार्य वैधानिक चेतावनी भी प्रिंट नहीं थी. अब यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी को ये सिगरेट किसके जरिए कहां से मिली थीं.

Tags: Crime News, Delhi Crime Branch, Delhi police

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *