भारत भ्रमण पर पैदल ही घर से निकल पड़ा ये शख्स, जानें क्या है लक्ष्य

ज्योति/ पलवल. भारत एक महान देश है और इसकी संस्कृति को जानने के लिए लोग उत्सुक रहते हैं. उन्हीं में से एक है संपत प्रजापति, जो राजस्थान के मेवाड़ा जिले के रहने वाले हैं. इनकी उम्र केवल 21 वर्ष है, इन्होंने हाल ही में अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट की है और वकालत की पढ़ाई कर रहे हैं. जो भारत की संस्कृति को जानने के लिए पैदल ही घर से निकल पड़े हैं और पैदल यात्रा करते हुए उन्हें 155 दिन हों चुके हैं.

संपत प्रजापति ने बताया कि उन्होंने भारत की संस्कृति के बारे में बहुत पढ़ा है और वह अब भारत की संस्कृति को जानने के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं. श्री खाटू श्याम जी से यात्रा शुरू की पंजाब, दिल्ली, जम्मू, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों की यात्रा कर तीन हजार पांच सौ किलोमीटर चल कर हरियाणा के पलवल जिले में पहुंचे हैं. यहां रात्रि विश्राम कर सुबह फिर से पैदल यात्रा पर निकलेंगे. पलवल पहुंचने पर पलवल के तमाम समाज सेवियों ने संपत प्रजापति का भव्य तरीके से स्वागत किया और रात्रि विश्राम करने की व्यवस्था की.

भारत का तिरंगा लेकर पैदल निकले भारत भ्रमण पर
भारत की संस्कृति को जानने निकले संपत प्रजापति भारत भ्रमण के लिए निकल चुके हैं, जिन्हें 155 दिन चलते हुए हो गए हैं. वह भारत का तिरंगा लेकर अपने साथ चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में रुके जहां उन्हें अलग-अलग तरह की भाषा अलग-अलग तरह का खानपान व वेशभूषा देखने को मिली. उन्होंने बताया कि वह समाज सेवी बनना चाहते हैं और पूरे भारत में अपने एक टीम बनना चाहते हैं. जो अपनी संस्कृति को बचाकर और बनाकर रखें

भारत यात्रा के लिए मिला परिवार का समर्थन
व्यक्ति की सफलता चाहे कितनी ही बुलंदियों पर क्यों ना हो उसके पीछे एक परिवार की भी मेहनत का हाथ होता है. संपत प्रजापति भारत यात्रा के लिए पैदल तो निकले, लेकिन उनके हौसलों को उनके परिवार ने बुलंद किया. संपत प्रजापति ने बातचीत के दौरान बताया कि उनके परिवार में माता-पिता, दादी सहित दो बड़े भाई व एक छोटी बहन है. जब उन्होंने पैदल भारत यात्रा का विचार अपने परिवार के समक्ष रखा तो परिवार ने उनके हौसलों और विचारों को समझा और परिवार में भी संपत प्रजापति का समर्थन किया और माता-पिता का आशीर्वाद लेकर भारत यात्रा पर पैदल ही निकल पड़े

Tags: Haryana news, Latest hindi news, Local18, Palwal news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *