भारत- पाक मुकाबले से पहले कोलंबो से आई गुड न्यूज, मौसम ने ली अंगड़ाई

हाइलाइट्स

भारत और पाकिस्तान की टीमें 10 सितंबर को कोलंबो में टकराएंगी
टीम इंडिया को सुपर फोर में पहली जीत का इंतजार है
भारत बनाम पाक मैच से पहले मौसम को लेकर आया बड़ा अपडेट

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का 5वां मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. टीम इंडिया के बैटर्स को पाकिस्तान के खिलाफ बैटिंग का मौका नहीं मिला और लगातार बारिश की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था. टीम इंडिया को नेपाल के खिलाफ मुकाबले में भी बारिश का सामना करना पड़ा. बारिश की वजह से खेल को तीन बार रोका गया. हालांकि बाद में टीम इंडिया को संशोधित लक्ष्य मिला और भारत ने उसे आसानी से हासिल कर लिया था. अब भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर फोर में रविवार को  कोलंबो (Colombo Weather  Updates) में भिड़ेंगी.

10 सितंबर को यह मुकाबला कोलंबो में खेला जाना है. इस मुकाबले को लेकर भी क्रिकेट प्रेमी चिंतित हैं कि उन्हें पूरा मैच देखने को मिलेगा या नहीं. इन सबके बीच शुक्रवार को श्रीलंका से अच्छी खबर आई. इस खबर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियन क्रिकेट काउंसिल ने सोशल मीडिया के अपने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर साझा किए हैं .

यह भी पढ़ें: Shami v Shardul: शमी या ‘लॉर्ड’ ठाकुर? IND vs PAK मैच में किसे मिले मौका? द्रविड़- रोहित दुविधा में

Ishan Kishan News: ईशान किशन टांके लगने के बावजूद भी…. वनडे वर्ल्ड कप से पहले कोच ने बताई राज की बात

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच घमासान कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा. इस मुकाबले से दो दिन पहले मौसम ने करवट ली है. शुक्रवार को आसमान साफ नजर आया. पीसीबी और एसीसी ने जो फोटो शेयर किए हैं उसमें आसमान पूरी तरह साफ नजर आ रहा है और धूप खिली हुई है. ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले वाले दिन भी आसमान साफ रहेगा. सुपर 4 के सभी मुकाबले कोलंबो में खेले जाने हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से यहां मूसलाधार बारिश हो रही थी.

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच शनिवार को
भारत और पाकिस्तान मुकाबले से पहले इस ग्राउंड पर शनिवार को मौजूदा चैंपियन श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें टकराएंगी. बांग्लादेश सुपर 4 में अपना पहला मैच पाकिस्तान से हार चुका है जबकि श्रीलंका का सुपर फोर में यह पहला मैच है. लंकाई टीम मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक शानदार प्रदर्शन कर रही है जबकि बांग्लादेश को दासुन शनाका की टीम को हराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा.

बुमराह- केएल राहुल की होगी प्लेइंग XI में वापसी?
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी बात ये है कि पेसर जसप्रीत बुमराह सुपर फोर मुकाबले के लिए कोलंबो पहुंच चुके हैं जबकि केएल राहुल भी फिट होकर टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं. बुमराह पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट आए थे. राहुल निगल की वजह से एशिया कप के शुरुआती दो मुकाबलों पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ नहीं खेल पाए थे.

Tags: Asia cup, Colombo, IND vs PAK, India Vs Pakistan, Weather forecast



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *