भारत-न्यूजीलैंड के बीच टक्कर, क्या 20 साल का सूखा खत्म करेगी टीम इंडिया?

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की अपने पांचवें मुकाबले में टक्कर न्यूजीलैंड से होगी. मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों ने अब तक खेले अपने चारों मैच जीते हैं. बेहतर रन रेट के कारण न्यूजीलैंड पॉइंट्स टेबल में पहले और भारत दूसरे स्थान पर है. 1992 के बाद से सभी ICC टूर्नामेंट में (WTC 2019-21 और 2021-23 चक्रों के केवल फाइनल को ध्यान में रखते हुए), भारत ने 9 मुकाबलों में से सिर्फ एक में न्यूजीलैंड को हराया है. पिछले वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल में हार मिली थी. ऐसे में भारत के लिए ये मुकाबला बेहद अहम रहने वाला है. रोहित एंड कंपनी इस मैच को जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर आना चाहेगी.

विश्व कप में अब तक एक से अधिक मुकाबलों की मेजबानी करने वाले सभी वेन्यू में से, धर्मशाला-लखनऊ के साथ, ने तेज गेंदबाजों को हर पारी के पहले 10 ओवर में सबसे अधिक स्विंग मिली है. भारत और न्यूजीलैंड के मैच के दौरान भी ऐसा ही रह सकता है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज भारतीय पेस अटैक की सबसे अहम कड़ी हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक पंड्या नहीं खेलेंगे लेकिन मोहम्मद शमी को मौका मिलता है तो वो भी नई गेंद से स्विंग हासिल करने की क्षमता रखते हैं. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले वनडे में से तीन भारत ने जीते हैं जबकि दो मैच बेनतीजा रहे हैं.

न्यूजीलैंड के पास भी ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन के रूप में अच्छी पेस तिकड़ी है. वहीं, स्पिन डिपार्टमेंट में मिचेल सैंटनर के लिए अब तक विश्व कप काफी अच्छा बीता है. वो टूर्नामेंट में सबसे अधिक 11 विकेट ले चुके हैं. दोनों टीमों का टॉप ऑर्डर भी चल रहा है.

इस विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली और डेवोन कॉनवे क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. भारत का मध्यक्रम भी रन बना रहा है. पंड्या के स्थान पर भारत सूर्यकुमार यादव या ईशान किशन में से किसी को प्लेइंग-11 में जगह दे सकता है. वहीं, तीसरे तेज गेंदबाज के लिए शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी में से किसी एक को मौका मिल सकता है.

भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव/ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर/ मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लाथम (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमेन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *