भारत-नेपाल बार्डर से खेल: ड्रोन-युवा मित्र कैसे पकड़ें, अब गर्म मसाले के पैकेट में सोने की तस्करी

Smuggling of gold in packets of hot spices in indo nepal border

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : Istock

विस्तार


गोरखपुर एडीजी के ड्रोन और युवा मित्रों के अभियान के जरिए सख्ती के बाद से अवैध सोने के धंधेबाजों ने सोने की तस्करी का तरीका बदल दिया है। अब वे नेपाल से भारत लाए जाने वाले गर्म मसालों के पैकेट में सोने की छोटी-छोटी खेप भेज रहे हैं। नए तरीके से सोना खपाने में धंधेबाजों को दिक्कत भी नहीं हो रही। गर्म मसालों के 200 व 500 ग्राम के खुले पैकेट में सोना पैक कर भेजा जा रहा है। यही वजह है कि जांच एंजसियां भी धरपकड़ में चूक जा रही हैं।

जांच एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, अवैध सोने को खपाने वाले धंधेबाज अलग-अलग साइज में सोने का स्टॉक मंगवाते हैं। जैसे 500 ग्राम सोने को ढाई गुणे तीन इंच के आकार में ढाल लिया जाता। इसके अलावा एक हजार ग्राम को ढाई से छह इंच के आकार में गला लेते हैं। इसे आधा किलो के पैकेट में आसानी से छिपा लिया जाता।

इसे भी पढ़ें: एमएमएमयूटी में चार दिनों तक मनाया जाएगा दीक्षांत उत्सव, 19 सितंबर को होगा आयोजित

कालीमिर्च, दालचीनी, बड़ी इलाइची, छोटी इलाइची, लौंग, पोस्तादाना, जावित्री और भारत से जीरा, धनिया, कबाब चीनी मसालों के पैकेट में सोने की छोटी-छोटी खेप छिपाकर बार्डर पार करवाई जाती है। बार्डर पर स्थानीय हैंडलर आसानी से इसे नेपाल बार्डर से पार कराकर भारत में भेज देते हैं।

यहां से अलग-अलग तरीकों से अवैध सोने को हिंदी बाजार के साथ ही जिले के अन्य बाजार में खपाया जाता है। इसके अलावा आसपास के जिलों में भेज दिया जाता है। जांच एजेंसियों को जानकारी मिली है कि इन दिनों तस्कर इसी मॉड्यूल पर काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में बत्ती गुल: बेतहाशा बिजली कटौती से जूझे शहरवासी, उमस भरी गर्मी में बार-बार ट्रिपिंग ने बढ़ाई बेचैनी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *