‘भारत चांद तक पहुंच गया, हम धरती पर संभल नहीं पाए …’, नवाज शरीफ का छलका दर्द

हाइलाइट्स

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने फिर भारत की प्रशंसा की.
शरीफ ने कहा कि भारत चांद पर पहुंच गया लेकिन पाकिस्तान जमीन पर भी खड़ा नहीं हो सका.
शरीफ ने कहा कि हम अपने पतन के लिए खुद जिम्मेदार हैं.

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) ने एक बार फिर से चंद्रयान-3 मिशन (Chandrayaan-3) के लिए भारत की प्रशंसा की. शरीफ ने कहा कि ‘हमारा पड़ोसी चंद्रमा पर पहुंच गया है, लेकिन हम पाकिस्तान में अभी भी जमीन पर ठीक से खड़े नहीं हो पाए हैं. यह ऐसे ही नहीं चल सकता.’ शरीफ ने कहा कि ‘हम अपने पतन के लिए खुद जिम्मेदार हैं, नहीं तो यह देश एक अलग स्थान पर पहुंच गया होता.’ शरीफ का यह बयान उनके उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली के लिए न तो भारत और न ही अमेरिका जिम्मेदार है.

नवाज शरीफ ने कहा कि ‘आज पाकिस्तान इकोनॉमी के मामले में जहां पहुंच गया है, वह भारत, अमेरिका या यहां तक कि अफगानिस्तान ने भी नहीं किया है. वास्तव में हमने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली. 2018 के चुनावों में धांधली करके इस देश पर एक सरकार थोप दी गई. जिससे लोगों को परेशानी हुई और इकोनॉमी गिर गई.’ तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ चौथी बार सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. शरीफ का भारत के संबंध में नरम और प्रगतिशील रुख अपनाना कोई नई बात नहीं है. जब भारत ने चंद्रमा के दक्षिणी हिस्से में चंद्रयान-3 मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया, तो शरीफ ने दोनों देशों के बीच इसी तरह की तुलना की थी.

उस वक्त भी नवाज शरीफ ने कहा था कि ‘आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भीख मांगने के लिए देश-देश घूम रहे हैं, जबकि भारत चांद पर पहुंच गया है और जी-20 बैठकें कर रहा है. भारत ने जो उपलब्धि हासिल की, वह पाकिस्तान क्यों हासिल नहीं कर सका. यहां इसके लिए कौन जिम्मेदार है?’ 2019 से लंदन में रह रहे नवाज शरीफ लंबे समय से पाकिस्तान के राजनीतिक मंच पर वापसी की कोशिश कर रहे हैं. उनकी पाकिस्तान की धरती पर वापसी को लेकर सुगबुगाहट पिछले साल नवंबर से ही शुरू हो गई थी जब उन्हें पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय द्वारा पांच साल का राजनयिक पासपोर्ट जारी किया गया था.

कारगिल जंग पर नवाज शरीफ का बड़ा खुलासा, बोले- भारत से चाहता था दोस्ती लेकिन परवेज मुशर्रफ ने…

'भारत चांद तक पहुंच गया, हम धरती पर संभल नहीं पाए ...', नवाज शरीफ का छलका दर्द, बोले- पतन के लिए खुद जिम्मेदार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ खैबर-पख्तूनख्वा के मनसेहरा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. उनके दामाद कैप्टन (रिटायर) मुहम्मद सफदर ने बुधवार को यह बात कही. मनसेहरा के रहने वाले और शरीफ की बेटी मरियम नवाज के पति सफदर ने मीडिया को बताया कि 73 वर्षीय नवाज नेशनल असेंबली के ‘एनए 15 मनसेहरा-तोरघर निर्वाचन क्षेत्र’ से गुरुवार को नामांकन पत्र जमा करेंगे. मनसेहरा हजारा संभाग का हिस्सा है जिसे पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) का गढ़ माना जाता है. माना जा रहा है कि शरीफ मनसेहरा के अलावा लाहौर से भी चुनाव लड़ेंगे. पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव के लिए मतदान होगा.

Tags: Chandrayaan-3, Economic crisis, Mission Moon, Nawaz sharif

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *