नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को कहा कि भारत को आज अपनी परंपराओं, अपनी संस्कृति और अपने इतिहास पर गर्व है. उन्होंने साथ ही रेखांकित किया कि बहुत कम ऐसी सभ्यताएं हैं जो एक आधुनिक राष्ट्र के तौर पर अस्तित्व में हैं और ‘‘हम उनमें से एक हैं.’’ जयशंकर युगांडा में गुटनिरपेक्ष आंदोलन (एनएएम) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद नाइजीरिया पहुंचे और उन्होंने भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की.
विदेश मंत्री के रूप में पहली बार यहां आए जयशंकर ने कहा, ‘‘हम आज दुनिया को संदेश दे रहे हैं कि आज एक ऐसा भारत है जिसे अपनी परंपराओं, अपनी संस्कृति, अपने इतिहास पर गर्व है.’’ मंत्री ने कहा कि दुनिया में बहुत कम ऐसी सभ्यताएं हैं जो एक आधुनिक राष्ट्र के रूप में बची हैं और ‘‘हम उनमें से एक हैं.’’ नाइजीरिया के साथ संबंधों पर जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों के बीच लगभग 12-15 अरब अमेरिकी डॉलर का कारोबार है और उन्होंने नाइजीरियाई निवेशकों को भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है.
उन्होंने कहा, “और भी कई संभावनाएं हैं क्योंकि वास्तव में कई क्षेत्रों में भारतीय क्षमताएं बहुत मजबूती से बढ़ रही है. मैं कहूंगा, फार्मास्यूटिकल्स में हमारा एक लंबा रिकॉर्ड रहा है, लेकिन उदाहरण के लिए आज भारत चिकित्सा उपकरणों का एक बड़ा उत्पादक बन गया है.” जो पहले मामला नहीं था.” जयशंकर अपने समकक्ष के साथ छठी भारत-नाइजीरिया संयुक्त आयोग बैठक (जेसीएम) की सह-अध्यक्षता करेंगे और अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे.
वह नाइजीरिया-भारत बिजनेस काउंसिल की बैठक के तीसरे संस्करण का भी उद्घाटन करेंगे, नाइजीरियाई इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स में भाषण देंगे, व्यापार प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे और महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे. वह भारतीय मिशन प्रमुखों के क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता भी करेंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा, “भारत और नाइजीरिया के बीच परंपरागत रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं. यह विदेश मंत्री की नाइजीरिया की पहली यात्रा है जो दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगी.”
ये भी पढ़ें…
प्राण प्रतिष्ठा से पहले मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया हुआ राममय, दिखी ‘जय श्री राम’ की कलाकृतियां
‘हिंदू नहीं तमिल राष्ट्रवाद की जरूरत…’ रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले बोले DMK सांसद ए राजा
.
Tags: EAM S Jaishankar, Nigeria, S Jaishankar
FIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 02:38 IST