भारत के किस कदम से खफा हुआ जमात-ए-इस्लामी, जानें गाजा जंग को लेकर क्या कुछ कहा

नई दिल्ली. जमात-ए-इस्लामी हिंद ने इजरायल और फिलीस्तीन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर बयान जारी किया है और संयुक्त राष्ट्र के द्वारा मानवीय सहायता एवं संघर्ष विराम को लेकर आए उनके प्रस्ताव के पास होने का स्वागत किया है, लेकिन साथ ही साथ इस बात को लेकर जमाते इस्लामी ने निराशा जताई है कि भारत ने युद्ध विराम और संघर्ष विराम को लेकर आए प्रस्ताव से अपनी दूरी बनाई. जमात-ए-इस्लामी के अमीर (अध्यक्ष) सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने गाजा पट्टी में तत्काल स्थायी ‘मानवीय संघर्ष विराम’ के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव का स्वागत किया और हस्ताक्षरकर्ता देशों से इसका तत्काल प्रवर्तन सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.

उन्होंने कहा, “लाखों फिलिस्तीनियों को भोजन, पानी, चिकित्सा सहायता, संचार और बिजली से वंचित करना और हजारों निर्दोष लोगों का दुखद नुकसान एवं मानव अधिकारों का तीव्र उल्लंघन हमारे समय का सबसे बड़ा मानवीय संकट है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अधिक ठोस कार्रवाई की मांग करता है.” उन्होंने गाजा में मानवीय संघर्ष विराम के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा के आह्वान पर भारत की अनुपस्थिति पर निराशा भी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से फिलिस्तीनियों के अधिकारों का समर्थक और इजरायल के उपनिवेशवादी अत्याचारों का जोरदार विरोध करने वाला एक प्रमुख आवाज रहा है.

जमात-ए-इस्लामी ने कहा, “भारत के ऐतिहासिक रिकॉर्ड में 1947 में इजरायल के गठन के खिलाफ एक महत्वपूर्ण वोट और फिलिस्तीन के पक्ष में कई निर्णायक वोट शामिल हैं. सत्ता में कोई भी पार्टी हो, इसकी परवाह किए बिना सरकारों द्वारा लगातार इस सैद्धांतिक रुख को दोहराया गया है और हाल के संकट के दौरान भारत सरकार द्वारा भी फिलिस्तीनी मुद्दे के समर्थन की पुष्टि की गई है. इस रिकॉर्ड के साथ, इस महत्वपूर्ण वोट में भारत का अनुपस्थित रहना चौंकाने वाला और बेहद निराशाजनक है और यह भारत के लोगों की नैतिकता का प्रतिनिधित्व नहीं करता है.”

उन्होंने आगे कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे संयुक्त राष्ट्र प्रतिनिधियों ने साम्राज्यवादी पश्चिमी देशों के साथ मित्रता करने और पूरे वैश्विक दक्षिण, दक्षिण एशिया के सभी देशों और ब्रिक्स जैसी उभरती साम्राज्यवाद विरोधी शक्तियों से अलग होने का विकल्प चुना है. इस असंगतता और भ्रम के कारण हमने वैश्विक दक्षिण का एक शक्तिशाली नेता बनने का एक बड़ा अवसर खो दिया है.” उन्होंने अपील की कि “मौजूदा स्थिति के मद्देनजर, हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से संघर्ष विराम और शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में त्वरित और निर्णायक कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं.”

जमात-ए-इस्लामी ने इस आह्वान की तात्कालिकता को स्थिरता, मानवीय राहत और संघर्ष के मूल कारणों को संबोधित करने के लिए बातचीत को बढ़ावा देने की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा, “स्थायी शांति का मार्ग प्रशस्त करने, ऐसे माहौल को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक और तत्काल प्रयास आवश्यक है जहां राजनयिक समाधान पनप सकें और फिलिस्तीनी लोगों की भलाई में योगदान दे सकें.”

Tags: Gaza, Hamas, Israel, Palestine, United nations

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *