भारत की जीत के लिए उज्जैन में मिर्ची यज्ञ, खिलाड़ियों की फोटो के साथ हुई पूजा

शुभम मरमट/उज्जैन. भैरवगढ़ में स्थित मां बगलामुखी मंदिर में मां अम्बिका संस्कृत मस्जिद में 51 पंडितों के साथ भर्तृहरि गुफा के पीठाधीश्वर योगी पीर महंत श्रीजी महाराज के सानिध्य में विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए विशेष कामना अनुष्ठान किया गया. भारत की जीत के लिए मंदिरों में पूजा पाठ का सिलसिला जारी है. सुबह बाबा महाकालेश्वर मंदिर मे भी भारत की जीत के लिए पूजन हुआ.

मां बगलामुखी मंदिर में भी विशेष मिर्ची यज्ञ हुआ. इस अवसर पर बटुक खिलाड़ियों के फोटो हाथ में लेकर अनुष्ठान में शामिल हुए. मीरा जी महाराज ने बताया कि भारतीय टीम के खिलाड़ी हमारे गौरव हैं और उनकी जीत की कामना के लिए मां बगलामुखी के दरबार में यह अनुष्ठान रखा गया था. बटुकों ने वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर विशेष पूजन किया है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेला जा रहा है. जीत के लिए कई जगह पूजा चल रही है. भारत विश्व कप जीतने से एक कदम दूर है, ऐसे में भारत की जीत के लिए मां बगलामुखी मंदिर में मिर्ची यज्ञ कर विश्व कप जीतने की प्रार्थना की गई. उधर, उज्जैन के अन्य मंदिरों में भी पूजा पाठ व हवन का सिलसिला लगातार जारी है.

51 बटुकों ने किया मिर्ची यज्ञ
भर्तृहरि गुफा के पीठाधीश्वर योगी पीर महंत श्री जी महाराज ने बताया कि मिर्ची यज्ञ बहुत खास होता है. यज्ञ में 51 बटुक शामिल रहे. मिर्ची यज्ञ करने से शत्रु का नाश होता है व विजय की कामना के लिए इस यज्ञ का विशेष महत्व है. भारत की वर्ल्ड कप में विजय हो इसलिए यह यज्ञ कराया गया.

.

FIRST PUBLISHED : November 19, 2023, 16:43 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *