भारत की उलटी बहने वाली नदी कौन सी है, जो देश को दो हिस्‍सों में बांटती है?

05

मोक्षदायिनी नर्मदा नदी को मध्य प्रदेश और गुजरात की जीवनरेखा भी कहा जाता है. ये नदी उद्गम स्‍थल से निकलने के बाद लंबा रास्‍ता तय करती है. नर्मदा पश्चिम की ओर 1,312 किमी चलकर खंबात की खाड़ी अरब सागर में जाकर मिलती है. नर्मदा नदी इससे पहले रास्ते में मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से 95,726 वर्ग किमी का पानी अपने साथ लेकर जाती है. नर्मदा भारत को लगभग दो बराबर भागों में बांटती भी है. ये नदी भारत की केंद्रीय उच्‍च भूमि और दक्‍कन के पठार में देश को बांटती है. (File Photo)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *