प्रदीप धनखड़/बहादुरगढ़. भारत और कनाडा के बीच बढ़ते तनाव ने कनाडा जाने वाले कई भारतीय छात्रों और उनके अभिभावकों को चिंता में डाल दिया है. कनाडा जाने वाले छात्र और उनके अभिभावक अब असमंजस में हैं. एक तरफ दोनों देशों के बढ़ते तनाव को देखते हुए अभिभावक अपने बच्चों को कनाडा भेजने में असहज महसुस कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर जिन माता-पिता के बच्चे पहले से ही कनाड़ा में है वो अपने बच्चों के भविष्य और सुरक्षा को लेकर चिंता में हैं.
प्रेमनगर निवासी मनीष सहगल ने बताया कि वो अपनी बेटी को उच्च शिक्षा के लिए कनाडा भेजने की तैयारी कर रहे हैं. पंजाब के बाद अब हरियाणा से भी हजारों छात्र उच्च शिक्षा के लिए कनाडा के विश्वविद्यालयों में प्रवेश ले रहे हैं. कनाडा और भारत के बीच अचानक बिगड़े सम्बन्धों के कारण वह असमंजस में हैं कि वह अपनी बेटी को कनाडा भेजे या नहीं. मनीष सहगल का कहना है कि दोनों देशों के बीच बढ़े तवान के कारण बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है.
बच्चों के भविष्य की सता रही चिंता
दिप्ती सहगल भी अपनी बेटी के भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं. उनका कहना है कि उनका बेटा पहले से ही कनाडा में है. बिगड़ते हालातों को देखते हुए अब कनाडा में रह रहे बेटे के भविष्य की चिंता भी सताने लगी है. बेटी को कनाडा भेजने का प्लान था, लेकिन अब असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
छात्रों की सरकारों से अपील
बहादुरगढ़ की ही एक छात्रा कृपा खुराना का कहना था कि वह हॉयर स्टडीज के लिए कनाडा जाने का प्लॉन कर रही थी. लेकिन जो माहौल वहां पर है उसे देखकर वह सहमी हुई है. कृपा ने दोनों सरकारों से अपील की है कि सरकार जल्द से जल्द आपसी मसले को सुलझाए ताकि दूसरे देशों के छात्रों का भविष्य खराब ना हो.
.
FIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 13:58 IST