भारत और वियतनाम दौरे से चीन को राष्ट्रपति जो बाइडन कैसे देंगे करारा जवाब?

हाइलाइट्स

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भारत और वियतनाम दौरे पर आने वाले हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति भारत दौरे पर कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.

नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज शाम को 7 बजे भारत पहुंचेंगे. भारत पहुंचने के कुछ ही देर बाद पीएम मोदी से उनकी द्विपक्षीय बातचीत शाम को 7:45 मिनट पर होगी. जो बाइडन G20 सम्मेलन और अपने भारत दौरे के दौरान यूक्रेन, जलवायु परिवर्तन और दूसरे वैश्विक मुद्दों पर भारत और दुनिया के अलग अलग देशों के साथ चर्चा करेंगे. जो बाइडन G20 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और फिर भारत से वियतनाम दौर पर निकल जाएंगे.

सामरिक तौर पर बाइडन का भारत और वियतनाम दौरा चीन के प्रभाव को जवाब देने के लिए भी एक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है. G 20 सम्मेलन के दौरान विश्व बैंक और आईएमएफ को मजबूत करने पर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन का जोर रहेगा ताकि चीन की ऋण नीति से अफ्रीका और एशिया के देशों को छुटकारा दिलाया जा सके और चीन का प्रभाव कम किया जा सके. चीन वन बेल्ट एंड वन रोड पहल के तहत ऋण देता है. जिसका मकसद गरीब और विकासशील देशों को अपने चंगुल में फंसाना होता है.

यह भी पढ़ेंः G20 Summit in Delhi LIVE: दुनिया को राह दिखाने को भारत तैयार, आज दिल्ली पहुंचेंगे 29 देशों के नेता, चप्पे-चप्पे पर है पहरा, देखें हर अपडेट

इस यात्रा के जरिये अमेरिकी राष्ट्रपति की कोशिश चीनी प्रभाव को रोकना है. चीन के प्रभाव को कम करने के मकसद से ही अफ्रीकी यूनियन को G20 में शामिल करने के भारत के प्रस्ताव और पहल का बाइडन ने स्वागत किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शुक्रवार की शाम द्विपक्षीय वार्ता करेंगे जिसमें भारत-अमेरिका की व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने पर जोर दिए जाने की संभावना है. दोनों नेताओं के स्वच्छ ऊर्जा, व्यापार, उच्च-प्रौद्योगिकी, रक्षा जैसे क्षेत्रों में जारी द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करने की उम्मीद है. इसके साथ ही वे इस बात पर भी चर्चा कर सकते हैं कि दोनों देश विश्व की कुछ गंभीर चुनौतियों से निपटने में किस प्रकार योगदान दे सकते हैं.

Tags: China, Joe Biden

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *