भारत और नेपाल में टक्कर, फ्री में मैच देखने के लिए करना होगा ये छोटा सा काम

नई दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2023 में पहली जीत की तलाश है. पाकिस्तान के खिलाफ उसका पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया जबकि दूसरे मैच में नेपाल (IND vs NEP) सामने है. टीम इंडिया अपने दूसरे मैच में नेपाल के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करना चाहेगी. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों को गेंदबाजी का मौका नहीं मिला जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर सरीखे बैटर बुरी तरह फ्लॉप रहे. ऐसे में नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया पूरे मैच होने की उम्मीद कर रही है.

भारत और नेपाल के बीच वनडे फॉर्मेट में यह पहली भिड़ंत है. टीम इंडिया की तुलना नेपाल से करना बेमानी होगी. नेपाल टीम को पहले मैच में पाकिस्तान ने 238 रन से पीटा था. रोहित पौडेल की टीम भारत के खिलाफ वापसी की कोशिश करेगी. हालांकि भारतीय गेंदबाजों के सामने नेपाल के बैटर्स की कड़ी परीक्षा होगी. भारत बनाम नेपाल के बीच एशिया कप 2023 का मैच कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा? आइए जानते हैं.

  • भारत और नेपाल (IND vs NEP) की टीमें एशिया कप 2023 में कब भिड़ेंगी?

    भारत और नेपाल के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का मैच सोमवार (4 सितंबर) को खेला जाएगा.

  • एशिया कप 2023 के पांचवें मैच में भारत और नेपाल की टीमें कहां भिड़ेंगी?

  • एशिया कप 2023 के पांचवें मैच में भारत और नेपाल की टीमें पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी.

  • एशिया कप 2023 में भारत और नेपाल की टीमों के बीच कितने बजे से मुकाबला खेला जाएगा?

  • एशिया कप 2023 के 5वें मैच में भारत और नेपाल की टीमों के बीच मुकाबला सोमवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा.

  • भारत बनाम नेपाल मुकाबले का सीधा प्रसारण (Where to Telecast India vs Nepal Match) किस टीवी चैनल पर होगा?

  • भारत बनाम नेपाल मुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) पर होगा.

  • भारत और नेपाल के बीच मुकाबले की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग (Where to Watch IND vs NEP Live Steam) कहां देखें?

  • भारत बनाम नेपाल मुकाबले की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार (HotStar) पर देख सकते हैं. बस, इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में इस एप्प को डाउनलोड करना होगा.

    .

    FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 18:14 IST

    Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *