भारती एयरटेल FY24Q2 रिजल्ट: कंपनी के नेट प्रॉफिट में 37.5% की गिरावट, रेवेन्यू में हुआ इजाफा

मुंबईएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

भारत की दिग्गज टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी भारती एयरटेल ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (FY24Q2) यानी सितंबर तिमाही के रिजल्ट्स जारी किए हैं। कंपनी ने मंगलवार को एक्सचेंज फाइलिंग को दी जानकारी में बताया कि उसके नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर (YoY) 37.5% की गिरावट हुई है।

कंपनी ने जानकारी दी कि उसका नेट प्रॉफिट FY24Q2 में घटकर 1,341 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में उसने 2145 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। वहीं, पिछली तिमाही (Q1) में 1613 करोड़ रुपए पर था। कंपनी के नेट प्रॉफिट में तिमाही आधार पर यह गिरावट करीब 16.8% की है।

भारती एयरटेल का रेवेन्यू बढ़ा
वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में एयरटेल का रेवेन्यू 7.3% बढ़कर 37,043.8 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 34,526.8 करोड़ रुपए का रेवेन्यू प्राप्त किया था।

ARPU बढ़कर 203 रुपए पर
कंपनी का EBITDA 17,721.2 करोड़ रुपए से 10.96% बढ़कर 19,665 करोड़ रुपए हो गया है। सितंबर तिमाही में कंपनी का ARPU बढ़कर 203 रुपए पर आ गया है, जो इस साल पहली तिमाही में 190 रुपए पर था।

पोस्टपेड और घरेलू बिजनेस में मजबूती
भारती एयरटेल के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने कहा, ‘यह सॉलिड रेवेन्यू ग्रोथ और बेहतर मार्जिन की एक और तिमाही रही है। हमारे इंडिया रेवेन्यू में तेजी जारी है।

हमारे पोस्टपेड और घरेलू बिजनेस ने अपने मजबूती ग्रोथ जारी रखी, क्योंकि हमने किसी भी एक तिमाही में इन दोनों सेंगमेंट में अब तक का सबसे अच्छी ग्रोथ दर्ज की है।’

शेयरों में 1.26% गिरावट
टेलीकॉम कंपनी के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली। कंपनी ने शेयर BSE पर 1.26% की गिरावट के साथ 914.20 रुपए पर बंद हुए। वहीं, NSE पर कंपनी के शेयरों में 7.05 अंकों की गिरावट आई। NSE पर एयरटेल के शेयर 1.30% गिरकर 536.35 रुपए पर बंद हुए।

5G यूजर्स की बढ़ी संख्या
बता दें कि एयरटेल ने पिछले महीने कहा था कि उसके पास 5G सर्विस के लिए 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। हालांकि, विट्ठल ने कहा कि कंपनी ने 77 लाख नए 4G/5G सब्सक्राइबर जोड़े हैं। अगर 5G यूजर्स की संख्या के बारे में बात करें तो रिलायंस जियो सबसे आगे है। जियो के पास 7 करोड़ से ज्यादा 5G यूजर्स हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *