भारतीय साइकिलिस्ट डेविड बैकहम पदक की दौड़ से बाहर, महिलाओं के पास मौका

Indian cyclist David Beckham

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Sep 28 2023 12:50PM

एशियाई खेलों में भारतीय साइकिलिस्ट डेविड बैकहम की पदक जीतने की उम्मीदें पुरूषों की स्प्रिंट रेस के क्वार्टर फाइनल में हारने के साथ ही खत्म हो गई। डेविड को जापान के केया ओता ने हराया।

भारतीय साइकिलिस्ट डेविड बैकहम की एशियाई खेलों में पदक जीतने की उम्मीदें पुरूषों की स्प्रिंट रेस के क्वार्टर फाइनल में हारने के साथ ही खत्म हो गई।
डेविड को जापान के केया ओता ने हराया। वह पहली रेस में जापानी प्रतिद्वंद्वी से 2 . 395 और दूसरी में 0 . 046 सेकंड पीछे रहे।
अब वह पांचवें से आठवें स्थान के लिये उतरेंगे।

भारत के नीरज कुमार सातवें स्थान पर रहे।
महिला स्प्रिंट में त्रियाशा पॉल जापान की मीना सातो से 0 . 722 सेकंड पीछे रही। वह अब रेपेशॉज में दक्षिण कोरिया की यिओंसियो हवांग से खेलेगी।
क्वालीफाइंग दौर में त्रियाशा 15वें स्थान पर रही लेकिन मयूरी धनराज लुटे 17वें स्थान पर रहकर कट में प्रवेश नहीं कर सकी।
भारत ने साइकिलिंग में एकमात्र पदक 1951 में पहले एशियाई खेलों में जीता था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।  

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *