भारतीय रेलवे में खेल कोटे से इतने पदों पर होंगी भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई 

इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2022 तक है. भारतीय रेलवे में नौकरी पाने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन अवसर सामने आए हैं.

News Nation Bureau | Edited By : Mohit Saxena | Updated on: 04 Jan 2022, 11:34:18 AM
railway

railway invited applications for 22 posts (Photo Credit: file photo)

highlights

  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं
  • आवेदन की प्रक्रिया 3 जनवरी 2022 से शुरू हो चुकी है

नई दिल्ली:  

Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे में खेल कोटा के तहत रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. पदों की कुल संख्या 21 है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2022 तक है.  दक्षिण पूर्व रेलवे ने 21 पदों पर भर्ती को लेकर उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. ये भर्तियां खेल कोटा के तहत की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 जनवरी 2022 से शुरू हो चुकी है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती को लेकर आवेदन कर सकते हैं. जो लोग आवेदन करना चाहते हैं, वह भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

21 पदों पर होगी नियुक्ति

भारतीय रेलवे में खेल कोटा के तहत की गई भर्ती में रिक्त पदों की कुल संख्या 21 है. इस भर्ती को लेकर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन की आखिरी तारीख 2 फरवरी 2022 तक तय की गई ​है. उम्मीदवार को इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि आखिरी समय में आधिकारिक वेबसाइट पर ज्यादा लोड होने के कारण उन्हें आवेदन करने में समस्या आ सकती है. इसलिए सभी अपना आवेदन जल्द से जल्द  कर लें.

कैसे करें अपना आवेदन?

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान दिशानिर्देशों के दम पर अपना आवेदन कर सकते हैं.

1. सबसे पहले उम्मीदवारों को भारतीय रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
2. होम पेज पर खेल कोटा भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करना होगा.
3. यहां पर मांगी जा रही सभी जरूरी जानकारियों को दर्ज करना होगा, इसके साथ  दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.
4. अब एक बार सभी जानकारियों को सही से पढ़कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
5. आगे की जरूरत को लेकर आवेदन पत्र डॉउनलोड कर लें, इसका प्रिंट आउट निकाल लें.




First Published : 04 Jan 2022, 11:25:02 AM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *