हाइलाइट्स
विपक्षी बैटरों के लिए मुसीबत बने जस्सी, शमी व सिराज
शोएब मलिक ने कांफिडेंस, रिस्ट पोजीशन को श्रेय दिया
मिस्बाह बोले, भारतीय बॉलर इसके लिए मेहनत करते हैं
नई दिल्ली. वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम (Team India) का प्रदर्शन अब तक धमाकेदार रहा है.टीम इंडिया ने अब तक अपने आठों मैचों में जीत हासिल की है और 16 अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर रहते हुए अंतिम चार में जगह बनाई है. बैटिंग हमेशा से भारतीय टीम की ताकत रही है लेकिन इस टूर्नामेंट में भारतीय तेज गेंदबाजों ने जैसा प्रदर्शन किया है उसने दुनियाभर की दिग्गज प्लेयर्स को चौंकाया है.जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की तिकड़ी ने गेंद को विकेट के दोनों ओर स्विंग कराया है और नामी बैटर भी इनके आगे ‘नौसिखिया’ नजर आए हैं. इन तीनों ने लगातार एक ही लाइन-लेंथ पर गेंद पिच कराते हुए विपक्षी बल्लेबाजों को ‘टेस्ट’ किया और तमाम दिग्गज टीमों के खिलाफ टीम की बड़े अंतर की जीत में अहम योगदान दिया.
इस जोरदार प्रदर्शन के बाद यह चर्चा छिड़ गई है कि आखिरकार भारतीय गेंदबाज किस तरह गेंद को इतना ज्यादा स्विंग कर रहे हैं. पाकिस्तान के ए स्पोर्ट्स चैनल पर बातचीत के दौरान मिस्बाह उल हक और शोएब मलिक जैसे दिग्गज प्लेयर्स ने इसका कारण बताया.खास बात यह रही कि इन्होंने हसन रजा की तरह बेसिरपैर की बातें नहीं कीं बल्कि गेंद को इतना स्विंग कराने का श्रेय भारतीय बॉलर्स की मेहनत, रिस्ट पोजीशन और उनके आत्मविश्वास को दिया.
‘रफ्तार के सौदागरों’ का WC में बुरा हाल, खौफ पैदा नहीं कर सके, महंगे भी रहे
शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने कहा कि एक बात तो यह है कि कांफिडेंस के बिना यह नहीं हो सकता.आप कितना भी हार्डवर्क कर लें, अगर आपने अपने आप को एक प्लेयर के तौर पर कांफिडेंस नहीं दिया तो आप अपने प्लान को क्रियान्वित नहीं कर सकते. दूसरी बात,वे एक-दूसरे को बैक करते हैं. अगर कोई एक बॉलर, किसी बैटर के खिलाफ स्ट्रगल करता है तो वे एक-दूसरे को कम्युनिकेट करते हैं. तीसरी बात है इनकी रिस्ट पोजीशन..वसीम भाई (Wasim Akram) ने भी इस बारे में बताया था कि सिराज हों,शमी या बुमराह, इनकी रिस्ट पोजीशन से सीम अच्छी तरह से लग रही है. यही नहीं,जो बाद में पुश होता है,वह बहुत जरूरी होता है. हमने मैक्ग्रा और मोहम्मद आसिफ को देखा,उनके केस में यह चीज थी. इसमें सबसे अहम बात इनका कांफिडेंस हैं.
WC के बीच शोएब अख्तर का बयान, कहा- फ्रॉड क्रिकेट है आज की, मैं सचिन की…
इस बात को आगे बढ़ाते हुए पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) ने कहा कि मैं आईपीएल 2007 की बात कर रहा हूं, उस समय जहीर खान और प्रवीण कुमार उनकी टीम में थे. उनके कोच को पता था कि जो नया बॉल हिलता है और स्विंग करता है, यही इनकी ताकत है. यकीन करें, हर रोज आकर वे पर्याप्त समय इस पर कोच के साथ लगाते थे. कैसे रिस्ट पोजीशन रखना है, कैसे एक्शन कंप्लीट करना है, बकायदा इसकी अलग से प्रैक्टिस करते थे. इंडिया में चूंकि फ्लैट कंडीशन हैं, पिच अच्छी हैं और बैटसमैन की क्वालिटी अच्छी है, अगर वहां नया गेंद स्विंग नहीं होगा तो आप कुछ नहीं कर सकते. यही से वे इसका बायोमैकेनिक्स डेवलप कर रहे जो कि नजर भी आ रहा है.
यह बोले थे हसन रजा
बता दें, महज 14 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले पाकिस्तान को पूर्व क्रिकेटर हसन रजा ने पाकिस्तान के एक चैनल पर कहा था कि इस साल कई सारी चीजें इंडिया के फेवर में गई हैं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा ने कहा था, ‘इस साल कई सारी चीजें इंडिया के फेवर में गई है. चाहे वो रिव्यू हो या कुछ और.मोहम्मद शमी और सिराज ये कैसी बॉलिंग कर रहे हैं .हम भी एक टाइम में खेला करते थेतब बॉल रिवर्स स्विंग होता था.लेकिन यहां क्या हो रहा है. मुझे लग रहा है कि बॉल चेंज हो जा रही है. पता नहीं इनको आईसीसी बॉल दे रहा है या बीसीसीआई दे रहा है. इसपर आईसीसी को गौर करना चाहिए कि यहां क्या चल रहा है.’ हसन रजा के बयान पर पर महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने उन्हें फटकार लगाई थी और कहा था कि इस तरह के बयान देकर वे दुनियाभर में न केवल अपनी बल्कि हमारी भी खिल्ली उड़वा रहे हैं.
.
Tags: Misbah ul haq, Shoaib Malik, Team india, Wasim Akram, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 15:39 IST