थाणे. महाराष्ट्र के उल्हासनगर में बीजेपी और शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के बीच बड़ा विवाद हो गया है. उल्हासनगर में शुक्रवार देर रात बीजेपी विधायक गणेश गायकवाड़ ने कथित तौर पर शिवसेना नेता महेश गायकवाड़ को गोली मार दी. गोलीबारी की ये घटना हिल लाइन पुलिस स्टेशन में एक वरिष्ठ पुलिसकर्मी के केबिन के अंदर हुई, जहां दो राजनेता और उनके समर्थक लंबे समय से चले आ रहे भूमि विवाद पर शिकायत दर्ज कराने के लिए जुटे हुए थे.
थाणे के डीसीपी सुधाकर पथारे ( Sudhakar Pathare, DCP) ने बताया कि गणेश गायकवाड़ और महेश गायकवाड़ के बीच विवाद था, जिसकी शिकायत लेकर वे लोग थाने में आए थे. दोनों के बीच बातचीत चल रही थी. इसी क्रम में गणेश गायकवाड़ ने महेश गायकवाड़ और उसके साथियों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इस घटना में 2 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
#WATCH | Thane, Maharashtra: Sudhakar Pathare, DCP says, “Mahesh Gaikwad and Ganpat Gaikwad had differences about something and they came to the Police station to give complaint. At that time, they had a talk and Ganpat Gaikwad fired at Mahesh Gaikwad and his people. 2 people… pic.twitter.com/Qw2Q9iUHHz
— ANI (@ANI) February 2, 2024
सूत्रों की मानें तो दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना हुई है. हालांकि, कितने राउंड फायरिंग हुई इसको लेकर डीसीपी सुधाकर ने कुछ भी नहीं कहा. घटना रात्रि 10.30 बजे की है. सूत्रों ने बताया कि इस गोलीबारी में शिवसेना नेता महेश गायकवाड़ घायल हो गए और उन्हें ठाणे शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
.
Tags: BJP MLA, Crime News, Shivsena
FIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 03:46 IST