भागवत कथा चल रही थी, पटाखे बज रहे थे, फिर कुछ ऐसा हुआ कि 65 वर्षीय शख्स की हो गई मौत

अंबाला. हरियाणा के अंबाला कैंट में एक परिवार को घर के बाहर लोगों को पटाखे बजाने से इतना महंगा पड़ गया कि परिवार के मुखिया की मौत हो गई. जब तक 65 साल के शख्स को अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक उनकी मौत हो गई थी. फिलहाल, अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, हुआ यूं कि अंबा कैंट के बब्याल में भागवत कथा चल रही थी. इस दौरान कुछ लोग पटाखे बजा रहे थे. घर में छोटे बच्चे पटाखे की आवाज से डर रहे थे, इसलिए जब हरलाभ सिंह और उनके बेटे लोगों को पटाखे बजाने से रोका तो बहसबाजी हो गई. इस पर फिर बात हाथापाई तक पहुंच गई. धक्का-मुक्की में हरलाभ सिंह नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई. आरोपी हरलाभ सिंह के पड़ोसी हैं. जब हरलाभ सिंह को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

भागवत कथा चल रही थी, पटाखे बज रहे थे, फिर कुछ ऐसा हुआ कि 65 वर्षीय शख्स की हो गई मौत

बेटों ने कहा-बच्चे डर रहे थे

हरलाभ सिंह के बेटों ने बताया कि घर में छोटे बच्चे पटाखे की वजह से डर रहे थे. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो लोगों ने उनके साथ हाथापाई की. इस दौरान उनकी पगड़ी भी खोल दी और उनके पिता के साथ हाथापाई की, जिसमें उनकी जान चली गई. थाना सदर अंबाला कैंट  के एसएचओ नरेश ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मंडी में भागवत चल रही थी. इस दौरान बहस हुई और उसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. इस मामले में हर पहलू से जांच की जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवाया है.

Tags: Ambala crime news, Ambala news, Ambala news today, Haryana police, Shimla News Today

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *