भागलपुर से गोमतीनगर जाना हुआ आसान…प्रत्येक शनिवार चलेगी यह ट्रेन, देखें शेड्यूल

सत्यम कुमार/भागलपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गोड्डा से गोमतीनगर के बीच एक जोड़ी नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया था. 24 फरवरी को गोड्डा से 03403 विशेष गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. गाड़ी संख्या 15090/15089 गोमती नगर-गोड्डा-गोमती नगर एक्सप्रेस का संचलन गोमतीनगर से 01 मार्च से प्रत्येक शुक्रवार को तथा गोड्डा से 02 मार्च से प्रत्येक शनिवार को चलेगी.

गोड्डा से जानिए क्या है टाइम
03403 गोड्डा-गोमती नगर उद्घाटन विशेष गाड़ी 24 फरवरी को गोड्डा से 2.10 मिनट पर प्रस्थान कर हंसडीहा से 3.20 मिनट पर मन्दार हिल से 3.46 मिनट, बाराहाट से 4.04 मिनट, भागलपुर से 5.05 मिनट, सुल्तानगंज से 5.30 मिनट, मुंगेर से 6.45 मिनट, बेगूसराय से 7.20 बजे, बरौनी से 7.55 बजे, हाजीपुर से 9.20 बजे, सोनपुर से 9.32 बजे, छपरा से 11.20 बजे दूसरे दिन सीवान से 12.15 बजे, भटनी से 12.55 बजे, देवरिया सदर से 01.20 बजे, गोरखपुर से 02.40 बजे, खलीलाबाद से 03.18 बजे, बस्ती से 03.46 बजे, मनकापुर से 04.29 बजे, गोण्डा से 05.15 बजे, बुढ़वल से 06.18 तथा बाराबंकी से 06.48 बजे छूटकर गोमतीनगर 07.30 बजे पहुंचेगी.

15090 गोमतीनगर-गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस 01 मार्च, 2024 से प्रत्येक शुक्रवार को गोमतीनगर से 15.35 बजे प्रस्थान कर बाराबंकी से 16.10 बजे, बुढ़वल से 16.34 बजे, गोण्डा से 17.30 बजे, मनकापुर से 17.54 बजे, बस्ती से 18.48 बजे, खलीलाबाद से 19.18 बजे, गोरखपुर से 20.50 बजे, देवरिया सदर से 22.00 बजे, भटनी से 22.23 बजे, सीवान से 23.10 बजे दूसरे दिन छपरा से 00.50 बजे, सोनपुर से 01.55 बजे, हाजीपुर से 02.10 बजे, बरौनी से 04.20 बजे, बेगुसराय से 04.40 बजे, मुंगेर से 06.05 बजे, सुल्तानगंज से 07.45 बजे, भागलपुर से 08.32 बजे, बाराहाट से 09.28 बजे, मन्दार हिल से 09.45 बजे तथा हंसडीहा से 10.30 बजे छूटकर गोड्डा 11.10 बजे पहुंचेगी.

चलेगी प्रत्येक शनिवार को
इसी प्रकार 15089 गोड्डा-गोमतीनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस 02 मार्च, 2024 से प्रत्येक शनिवार को गोड्डा से 14.10 बजे प्रस्थान कर हंसडीहा से 15.20 बजे, मन्दार हिल से 15.46 बजे, बाराहाट से 16.04 बजे, भागलपुर से 17.05 बजे, सुल्तानगंज से 17.30 बजे, मुंगेर से 18.45 बजे, बेगुसराय से 19.20 बजे, बरौनी से 19.55 बजे, हाजीपुर से 21.20 बजे, सोनपुर से 21.32 बजे, छपरा से 23.20 बजे दूसरे दिन सीवान से 00.15 बजे, भटनी से 00.55 बजे, देवरिया सदर से 01.20 बजे, गोरखपुर से 02.40 बजे, खलीलाबाद से 03.18 बजे, बस्ती से 03.46 बजे, मनकापुर से 04.29 बजे, गोण्डा से 05.15 बजे, बुढ़वल से 06.08 बजे तथा बाराबंकी से 06.48 बजे छूटकर गोमतीनगर 07.30 बजे पहुंचेगी.

पहाड़ों पर बर्फबारी से बदला मौसम का मिजाज, बिहार के 19 जिलों में होगी बारिश, गिरेंगे ओले

मिलेगी यह सुविधा
इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08 एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे. इसके संचालन से कई जिले की कंटेक्टीविटी बढ़ जाएगी. यात्रियों को काफी सुविद्याएं होगी.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Indian Railways, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *