भागलपुर शहर के बाद अब ये गांव भी होंगे स्मार्ट! जानिए क्या है पूरी प्लानिंग 

सत्यम कुमार/भागलपुर. अब शहर में नहीं बल्कि गांव में भी घर बनाना मुश्किल होने वाला है. शहर के आसपास सटे 208 किलोमीटर के एरिया में आने वाले गांव को प्लानिंग एरिया में शामिल किया जा रहा है. इसमें नाथनगर, सबौर, ललमटिया, जगदीशपुर, गोराडीह सहित अन्य कई गांव को शामिल किया जा रहा है. जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने बताया कि प्लानिंग एरिया में शामिल होने वाले गांव को अब नक्शा पास कराना होगा. बिना नक्शा पास कराए आप घर नहीं बना सकते हैं. प्लानिंग एरिया में घर बनाने के लिए नक्शा पास कराना जरूरी होगा.

जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम में कई ऐसे घर बन गए हैं. जिसके कारण शहर के मकान में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं बन पाया है. लेकिन अब जो प्लानिंग एरिया में घर बनेगा वो पूरी तरीके सिस्टमेटिक होगा. सभी सुविधाएं होंगी. खास कर सभी इमरजेंसी गाड़िया हरेक गली में जा पाए. इसके साथ ही सभी घरों में सोखता जरूरी होगा. ताकि बारिश का पानी नीचे जाए. इससे वाटर लेबल कम नहीं होगा.

स्मार्ट गांव में तब्दील होगा ये गांव

अभी शहर में वाटर लेबल कम हो जाने के कारण काफी परेशानी होती है. लेकिन अब शहर में भी नए घर में वाटर हार्वेस्टिंग की सिस्टम को अनिवार्य कर दिया गया है. ताकि लेबल मेंटेन रहे. प्लानिंग एरिया में आने वाले गांव में भी नगर निगम के तरह ही काम होगा. फैसिलिटी से लैस होगा इसके तहत आने वाला गांव. पूरी तरीके से स्मार्ट गांव में तब्दील हो जाएगा.

.

FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 16:55 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *