भागलपुर में मिल रहा फेमस रसगुल्ला चादर, तेजी से बढ़ रही डिमांड

सत्यम कुमार/भागलपुर:- भागलपुर में सिल्क के साथ-साथ अब कई किस्म के कपड़े तैयार होने लगे हैं. ऐसे में अब भागलपुरी चादर की मांग भी देश-विदेश में तेजी से बढ़ने लगी है. दरअसल यहां पर डल की चादर तैयार होती है, जो इस्तेमाल करने में काफी किफायती होती है. ऐसा कहा जाता है कि डल की चादर गर्मी और ठंड दोनों मौसम में इस्तेमाल कर सकते हैं. पहले यहां पर डल की 3D चादर तैयार होती थी, लेकिन अब बुनकर फुटबॉल के डिजाइन की चादर भी तैयार कर रहे हैं.

फुटबॉल की तरह लगती है चादर
दरअसल पूरी तरीके से फुटबॉल के डिजाइन को चादर पर उकेरा जाता है, जिससे चादर पूरी तरह से फुटबॉल की तरह का लगने लगता है. हालांकि बोल-चाल की भाषा में इसे रसगुल्ला वाला चादर भी बोलते हैं. बुनकर हेमंत बताते हैं कि अन्य चादर के मुकाबले इस चादर की मांग इस बार बढ़ी है. इस चादर की कीमत 300 रुपए है. हेमंत ने बताया कि इस चादर की सबसे बड़ी खासियत है कि यह ठंड के दिनों में गर्मी और गर्मी के दिनों में सामान्य स्थिति बनाए रखता है. इसलिए इस चादर की मांग अन्य चादर से अधिक है. सबसे अधिक इस चादर की मांग कोलकाता से हो रही है, जहां से यह चादर बांग्लादेश निर्यात किया जाता है.

नोट:- अब घर बैठे होगा बिजली बिल की समस्या में सुधार, विद्युत कंपनी लगाएंगे शिविर, इस दिन तक चलेगी सुधार प्रक्रिया

जैन संप्रदाय के लोग भी करते रहे पसंद
हेमंत बताते हैं कि हम लोगों को मार्केट के अनुसार चलना पड़ता है. लेकिन भागलपुर में सब दिन ही डिजाइनिंग की तरफ ज्यादा ध्यान दिया जाता रहा है. हर साल यहां तरह-तरह के डिजाइन को इजाद किया जाता है. यहां पर हर एक कारीगर डिजाइनर है. उन्होंने बताया कि बगल में जैन मंदिर है और जितने भी जैन धर्म के लोग बाहर से आते हैं, यहां से यह चादर जरूर खरीदते हैं. सबसे खास बात यह है कि पहले यह सिर्फ पीले कलर में तैयार होती थी. लेकिन अब तरह-तरह के डिजाइन की चादर तैयार हो रही है. यह चादर को सबसे ज्यादा अतिथियों को सम्मानित करने के लिए खरीदी जाती है.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *