सत्यम कुमार/भागलपुर:- बढ़ती ठंड से बिहार में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. कई जिलों में प्राइमरी की कक्षा बंद कर दी गई. अब भागलपुर में भी एक बार फिर से छुट्टी की तारीख बढ़ा दी गई है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आदेश जारी करते हुए बताया के कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक रहेगी. वहीं कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र- छात्राओं की क्लास अपने निर्धारित समय 9:00 बजे से लेकर 3:30 तक चलेगी. इस दौरान पूरी तरह से सावधानी बरतने का निर्देश भी दिया गया है.
अब 20 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
जारी निर्देश में बताया गया कि जिले में पड़ रहे ठंड एवं शीतलहर के कारण एक बार फिर से स्कूलों में छुट्टी बढ़ा दी गई है. भागलपुर में 16 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 20 जनवरी तक कर दिया गया है. आपको बता दें कि बिहार में सबसे सर्द शहर भागलपुर ही रहा है, जहां अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया है. बच्चों के हेल्थ पर किसी प्रकार का असर न पड़े, इसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गया है. दक्ष का कार्यक्रम भी इसी बीच में पूरा करने का निर्देश दिया गया है, जिसमें कमजोर बच्चों की एक्ट्रा क्लासेस ली जाती है. इसमें सरकारी व गैर सरकारी दोनों ही विद्यालय बंद रहेंगे.
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग के अधिकारी सुनील कुमार की मानें, तो 12 जनवरी से जिले का मौसम काफी सर्द रहा, जहां अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहा था. अब अगर वर्तमान की बात करें, तो जिले में 16 डिग्री अधिकतम और 13 डिग्री न्यूनतम तापमान है. पूरा शहर कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है. सुबह-सुबह शहर की विजिबिलिटी 0.5 मीटर रह जाती है. इसलिए एक बार पुनः छुट्टी बढ़ा दी गई है. मौसम विभाग की मानें तो ठंड बढ़ने के आसार बताए जा रहे हैं. मौसम विभाग ने अपील की है कि आप अपने घरों में सावधानी पूर्वक रहें.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Bihar weather, Local18
FIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 19:38 IST