भागलपुर में एक ही परिवार के 4 लोगों को जिंदा जलाने की कोशिश, 3 की हालत गंभीर, सभी बोकारो रेफर

आशीष कुमार/ भागलपुर. नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरली गांव में अज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल छिड़ककर एक ही परिवार के चार लोगों को जिंदा जलाने का दुस्साहस किया है. इस घटना मे विद्यानंद सिंह (60 वर्ष) के साथ-साथ इनकी तीन पोतियों मुकेश सिंह की पुत्री आरती कुमारी 12 वर्ष, भारती कुमारी 9 वर्ष, भावना कुमारी 5 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गई है. जिनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तीनों लड़कियों, व विद्यानंद सिंह को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भागलपुर से बर्न हॉस्पिटल बोकारो रेफर कर दिया गया है.

दिल दहलाने वाली यह घटना गुरुवार रात्रि के लगभग दो बजे की बताई जा रही है. घटना के संबंध में पीड़ित विद्यानंद सिंह के पुत्र मुकेश सिंह ने बताया कि रात के करीब दो बज रहे थे. तभी चार चक्का वाहन और एक मोटरसाइकिल से आठ दस अज्ञात अपराधी आए और दरवाजे पर सो रहे मेरे पिता विद्यानंद सिंह और उनके साथ मेरी तीन बेटियां के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर और आग लगा दी. अपराधियों ने 5 से 6 पेट्रोल से भरे बोतल को जमीन पर भी छोड़ दी थी, ताकि जब आग लगे तो पेट्रोल की बोतल ब्लास्ट हो जाए और कोई भी व्यक्ति घर में जिंदा नहीं बचे.

मुकेश सिंह ने आगे बताया कि घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी भाग निकले. बच्चों की चिल्लाने की आवाज से आसपास के लोग भी मेरे घर पर पहुंचे और किसी तरह से आग पर काबू पाया गया. इस घटना की सूचना तुरंत ही रंगरा पुलिस को दी गई, लेकिन रंगरा पुलिस सुबह के सात बजे घटनास्थल पर पहुंची. सभी घायलों को इलाज के लिए नवगछिया स्थित अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चारों घायलों को भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. वहां भी तीनों लड़कियों और दादा की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें बर्न हॉस्पिटल बोकारो रेफर कर दिया गया.

घायल विद्यानंद सिंह को चार पुत्र हैं. जुगेश सिंह, मुकेश सिंह, रामचंद्र सिंह, राहुल सिंह. रामचंद्र सिंह पेशे से प्रोफेसर हैं, मुकेश सिंह कटिहार में एक हॉस्टल का केयर टेकर हैं, जुगेश निजी कार्य करते हैं और राहुल अभी पढ़ाई करता है. मुकेश की पत्नी अपनी 9 माह की बेटी नैना के साथ घर में सो रही थी. इस घटना के बाद मुरली गांव में भय का माहौल व्याप्त है जबकि विद्यानंद सिंह के घर में कोहराम मचा हुआ है.

बताया जा रहा है कि पीड़ित विद्यानंद सिंह पांच वर्ष पहले पंचायत चुनाव का उम्मीदवार रहा है, जो लगातार हीं पंचायत में राजनीतिक रूप से सक्रिय हैं. कयास लगाया जा रहा है कि कहीं यह घटना राजनीतिक रंजिश की पृष्ठभूमि पर तो नहीं रची गई है. दरअसल, अगर घटना को देखा जाए तो सभी अपराधी सिर्फ विद्यानंद सिंह को हीं जिंदा जलाकर मारना चाहते थे, परंतु एक ही कंबल के अंदर तीन उनकी पोतियां भी सो रही थीं, जो बदकिस्मती से इस घटना की शिकार हो गईं.

अपराधियों के निशाने पर तो सिर्फ विद्यानंद सिंह ही थे, परंतु परिजन अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर रहे हैं. दुश्मनी की बात तो बताई जा रही है, लेकिन घटना का सही कारण क्या है यह परिजन के साथ-साथ पुलिस भी तलाश रही है. घटना की सूचना के बाद जहां रंगरा पुलिस सुबह के सात बजे घटनास्थल पर पहुंची और घटना के संबंध में पूरी जानकारी लेते हुए परिजनों का ब्यान कलमबद्ध किया. साथ ही घटनास्थल से पेट्रोल की बोतलों को भी साक्ष्य के रूप में पुलिस ने बरामद किया है.

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए इसके बाद नवगछिया के आरक्षी अधीक्षक पूरण झा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश घटनास्थल मुरली गांव पहुंचकर परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली. पूछताछ के बाद उन्होंने जल्द ही घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए घटना का उद्वेदन करने का आश्वासन दिया. वहीं घायल विद्यानंद सिंह के पुत्र मुकेश सिंह के ब्यान पर रंगरा थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है.

Tags: Bihar crime news, Crime In Bihar

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *