भागलपुर पहुंचा श्रीराम मंदिर दर्शन को निमंत्रित अक्षत, जानें किसे मिला न्यौता

सत्यम कुमार/भागलपुर. अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्ममंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. अगले साल 22 जनवरी को मंदिर में रामलला की प्रतिमा में प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान समारोह होगा. जो कई दिनों तक चलेगा. इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रण स्वरूप श्रीराम जन्म भूमि न्यास की ओर से कार्यकर्ताओं को रंगीन अक्षत दिया गया था, जिसका वितरण अब आमजन में शुरू हो गया है. बिहार के भागलपुर में ट्रेन के माध्यम से अक्षत कलश पहुंचा. जहां विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे व ढोल नगाड़े के साथ इसका स्वागत किया.

इसके बाद अक्षत कलश के साथ रथ पर प्रतीकात्मक स्वरूप मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, माता सीता व उनके साथ बजरंगबली सवार हुए और शहर में शोभायात्रा निकाली गई.

रामभक्तों ने उतारी आरती
शोभायात्रा के दौरान ही घर-घर तक पहुंच कर कार्यकर्ताओं ने लोगों को 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया. शोभायात्रा के दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता लोगों को हाथ में अक्षत व सुपारी देकर राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचने का निमंत्रण देते नजर आए. खुशी से नाचते-गाते श्रीराम के भक्त इस खासे पल में भावुक हो गए. वर्षों के इंतजार को खत्म होता देख श्रीराम के भक्तों की आंखों से आंसू छलक गए. लोगों ने अक्षत कलश की आरती भी की.

बिहार में अब गाय देगी सिर्फ बछिया को जन्म, अमेरिकी तकनीक से काम आसान

दिवाली से कम नहीं 22 जनवरी का दिन
आमंत्रण पाने वाली प्रीति शुक्ला ने बताया कि हम लोग बेसब्री से इस क्षण का इंतजार कर रहे थे. अब हमारा मन काफी प्रफुल्लित है. अयोध्या में बने राम मंदिर को देखने के लिए हम सभी बेहद उत्साहित हैं. खुशी के आंसू को पोछते हुए लोगों ने कहा कि यह काफी भावुक क्षण है. 22 जनवरी का दिन हमारे लिए दिवाली के समान है. इस दिन को घर में भी उत्सव के रूप में मनाएंगे.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18, Ram Janma Bhoomi, Ram Janmabhoomi Mandir

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *