सत्यम कुमार/भागलपुर. भागलपुर के दक्षिणी क्षेत्र के लोगों के लिए खुशी की खबर है. इन क्षेत्र के लोगों के द्वारा कई साल से चली आ रही मांग अब जल्द ही पूरी होने वाली है. दरअसल, इन क्षेत्र के लिए सबसे अधिक समस्या बारिश के दिनों में हो जाती थी. इस क्षेत्र से आने का मुख्य रास्ता यानी भोलेनाथ पुल पूरी तरीके से जलमग्न हो जाता था. इतना पानी भर जाता था कि लोगों की बाइक डूब जाती थी. लेकिन अब भागलपुर में भोलानाथ फ्लाईओवर का कार्य प्रारंभ हो गया है.
भोलेनाथ पुल के पास के क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि हमें भोलेनाथ फ्लाईओवर के पास से आने-जाने के लिए रास्ता मुहैया कराया जाए. जिसको लेकर जिलाधिकारी नवल चौधरी ने इंजीनियर की टीम के द्वारा निरीक्षण किया और फ्लाईओवर ब्रिज के ऊपर से एक स्टील ब्रिज का निर्माण कराने की कवायद शुरू करवाई गई. यह स्टील ब्रिज रेलवे की पुल के ऊपर बनेगा. अब शहर वासियों को खासकर दक्षिणी क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- बोटियों ने दिया आइडिया, मां ने ₹2 हजार से की शुरुआत.. आज खड़ा कर दिया कारोबार, 2.5 लाख का हो रहा मुनाफा
जिलाधिकारी ने एजेंसी को दिए कड़े निर्देश
वहीं, जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि भोलानाथ फ्लाईओवर ब्रिज का काम चल रहा है. जिससे कई लोगों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. रोड काफी खराब है. जिलाधिकारी ने कार्य कर रही एजेंसी को कड़े शब्दों में कहा कि उस जगह को 24 घंटे में दुरुस्त कराया जाए, जिससे लोगों को आने-जाने में किसी तरह की परेशानियों को सामना न करना पड़े. आपको बता दें कि अभी लोगों को करीब 3 किलोमीटर घूम कर शहर आना पड़ता है. इसके निर्माण के बाद लोगों का सफर काफी आसान हो जाएगा. सीधे लोग शहर से कनेक्ट हो जाएंगे. बारिश के दिनों में भी आसानी से लोग अब आगमन कर पाएंगे.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 13:41 IST