सत्यम कुमार/भागलपुर. बिहार आज गौरवान्वित महसूस कर रहा है. क्योंकि कृषि विश्वविद्यालय सबौर से जुड़े किसानों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा सम्मानित किया गया है. पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षक प्राधिकरण द्वारा दिल्ली में हो रहे तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के द्वारा किया गया था. इस अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा देश के विभिन्न प्रांतों से आए किसानों को पादप जीन संरक्षक पुरस्कार समारोह में 6 FPO ग्रुप के फार्मर और 19 व्यक्तिगत किसानों को सम्मानित किया गया. जिसमें बिहार से दो ग्रुप लीची फार्मर्स ग्रोवर समूह और भागलपुर कतरनी राइस फार्मर समूह को सम्मानित किया गया.
इसमें किसानों के समूह को 10 लाख रुपए और व्यक्तिगत किसानों को एक-एक लाख रुपए का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. इसके साथ ही व्यक्तिगत किसानों में जमुई से अर्जुन मंडल को औषधीय पौधों की खेती का संरक्षण करने के लिए मुंगेर से आए सत्यदेव सिंह को चना, टीसी प्रवेद के संरक्षण हेतु, रोहतास जिले से आए दो किसान दिलीप कुमार सिंह को बैगन, टमाटर, करेला और धनिया के सफेद प्रबेद को संरक्षित करने और अर्जुन सिंह को चावल, हल्दी और लौकी के संरक्षण के लिए पुरस्कार से नवाजा गया.
राष्ट्रपति ने किसानों से कहा यह
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने किसानों को अन्नदाता कहा और कहा कि बिना अन्न के यह तन भी नहीं रह पाएगा. किसान हमारे देश और दुनिया के धरोहर है. इसमें लगभग देश-विदेश से आए हुए 500 प्रतिनिधि और किसानों ने भाग लिया. इस अवसर पर बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ डी आर सिंह ने भी उपस्थित होकर सम्मानित किसानों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने सम्मानित किसानों से कहा कि विश्वविद्यालय हमेशा उनके अधिकारों और सम्मान को आगे बढ़ता रहेगा.
विश्वविद्यालय को बड़ी सफलता हाथ लगी
इस कार्यक्रम और सम्मानित किसानों को लेकर बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के प्रोफेसर डॉक्टर आर के सुहाने ने बताया कि ऐसे बीज जो पुराने होते हैं. उनका एक अलग महत्व होता है. इन्हें कई पीढियों से लोग संरक्षित करते चले आते हैं. इन बीजों को हमलोग प्राधिकरण को भेजते हैं. उसी कड़ी में हमारे चार किसानों को सम्मान्ति किया गया. साथ ही साथ भागलपुर का मशहूर कतरनी धान व मुजफ्फरपुर के शाही लीची को भी सम्मानित किया गया है. कुलपति डॉक्टर दुनिया राम सिंह के निर्देशन में सभी किसानों ने सम्मान के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. अब विश्वविद्यालय को बड़ी सफलता हाथ लगी है. हम सभी इसके लिए गौरवान्वित है.
.
Tags: Agriculture, Bhagalpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : September 13, 2023, 20:56 IST