भागलपुर की बालिकाओं के लिए सुनहरा अवसर…लेना है एकलव्य खेल प्रशिक्षण केंद्र का लाभ तो पहुंचे यहां

सत्यम कुमार/भागलपुर. खेल प्रेमी के लिए खुशखबरी है. एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र राजकीय बालिका इंटर विद्यालय भागलपुर के प्रशिक्षण केंद्र के लिए प्रशिक्षुओं का ट्रायल 12 मार्च 2024 को राजकीय बालिका इंटर विद्यालय के खेल मैदान में होना है. यह सुबह 9:00 से प्रारंभ होना है. जिन भी बालिका को खेल में अपना करियर बनाना है वह 9 बजे तक अपना जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं अभिभावक सहमति पत्र के साथ ट्रायल में भाग ले सकती हैं. इसमें भाग लेने के लिए वर्ग 6 से 9 में अध्यनरत और उम्र 14 वर्ष से कम होना चाहिए. वहीं खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते हैं.

चयनित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण केंद्र में बिहार सरकार के खेल विभाग के द्वारा निशुल्क खेल प्रशिक्षण पठन-पाठन खेल उपकरण खेल किट एवं भोजन और आवासन प्राप्त कराई जाती है. इच्छुक उम्मीदवार जो बालिका खिलाड़ी प्रशिक्षण केंद्र में ट्रायल के लिए आना चाहते हैं, वह इस मोबाइल नंबर 9955162129 पर संपर्क कर सकते हैं. किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सूचना प्राप्त कर सकते हैं. यहां बालिकाएं एथलीट के लिए ट्रायल दे सकती हैं. इसको लेकर जब केंद्र के प्रशिक्षक राजीव लोचन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सरकार खेल के प्रति अधिक जागरूक है. कई जगहों पर खेल सेंटर इसके लिए खोला गया है. यह स्थाई खेल सेंटर है.

चयनित सभी प्रशिक्षक को मिलेगी सारी सुविधाएं
आपको बता दें कि जिले में तीन अन्य जगहों पर अस्थायी खेल सेंटर खोला गया है, ताकि खेल को बढ़ावा मिल पाए. जब से सरकार के द्वारा मेडल लाओ नौकरी पाओ का प्रावधान आया है. तब से खेल के प्रति युवा व युवती बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इसमें चयनित होने वाले प्रशिक्षक को सारी सुविधाएं सरकार के द्वारा मुहैया कराई जाएगी.

Tags: Bihar News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *